चंडीगढ़

जमतारा हुक्काबार में तीन माह पहले हुए झगड़े का बदला लेने के लिए चार युवकों ने 23 साल के नौजवान की हत्या की थी, एक को पुलिस ने दबोचा

-आरोपी का पुलिस ने हासिल किया दो दिन का पुलिस रिमांड, तीन अन्य की तलाश जारी

चंडीगढ़, 20 जनवरी: 18 जनवरी की देर रात सैक्टर-38-ए में 23 साल के  एक युवक की हत्या के मामले में सैक्टर-39 थाना पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान सैक्टर-38-ए के मकान नंबर-682/1 निवासी गगन (22) के रूप में हुई है। अभी तक की पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसका साहिल से तीन माह पहले सैक्टर-16 स्थित तमजारा हुक्काबार में झगड़ा हुआ था और रंजिशन उसने अपने तीन साथियों संग मिलकर उसे मौत की नींद सुला दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। रिमांड के दौरान पुलिस उससे बाकी के आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी गगन ने खुलासा किया कि 18 जनवरी को सैक्टर-38-ए के दुर्गा मंदिर में पूजा हो रही थी। वहीं पर साहिल भी आया हुआ था। इसी दौरान मंदिर के पास उससे बदला लेने के लिए उन चार युवकों ने उसके पेट में चाकू मारकर उसे गंभीर हालत में छोड़कर वहां से फरार हो गए थे। देर रात साहिल के चाचा बिन्नी को कुछ युवकों ने बताया कि साहिल को किसी ने चाकू मार दिए हैं। सूचना मिलते ही वह गंभीर रूप से घायल साहिल को स्थानीय अस्पताल में ले गए, जहां से उसे पीजीआई में रैफर कर दिया गया था। पीजीआई में कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। सूचना मिलने के बाद डीएसपी साऊथ/वेस्ट मृदुल, एसएचओ-39 ईरम रिजवी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची थी और पुलिस ने अज्ञात हत्यारोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। इसके बाद एसएचओ ने एक स्पैशल टीम का गठन किया और पुलिस केस में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल रही। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी के तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं पुलिस वारदात में इस्तेमाल किए गए चाकू के बारे में भी आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!