क्राइम ब्रांच ने 60.43 ग्राम चिट्टे के साथ दो दबोचे
चंडीगढ़, 20 जुलाई: क्राइम ब्रांच की टीम ने 60.43 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान फिरोजपुर सिटी की हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी रोबिन (24) व मोहाली के गांव बड़माजरा निवासी विजय कुमार (34) के रूप में हुई है। कोर्ट से पुलिस ने रोबिन का दो दिन का जबकि विजय का एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।
क्राइम ब्रांच के डीएसपी उदयपाल सिंह की सुपरविजन में इंस्पैक्टर अशोक कुमार द्वारा अलग-अलग टीम बनाई गई थी। पहली टीम में एएसआई हीरा सिंह ने अन्य पुलिस टीम के साथ मिलकर जीरी मंडी चौक, मलोया के पास से फिरोजपुर के रहने वाले रोबिन को पकडा़। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 22.21 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ मलोया थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। क्राइम ब्रांच की दूसरी टीम में सब इंस्पैक्टर नीरज कुमार अन्य पुलिस टीम के साथ सैक्टर-39 थाने के एरिया में स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने विजय कुमार को 22.21 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ सैक्टर-39 थाने में केस दर्ज करवाया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी अमृतसर व फिरोजपुर से सस्ते दामों पर चिट्टा लाकर ट्राईसिटी व शिमला में सप्लाई करते थे। फिलहाल रिमांड के दौरान पुलिस की आरोपियों से पूछताछ जारी है।