नए साल के जश्न को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, ये सड़कें होंगी वन-वे
चंडीगढ़, 31 दिसंबर: नए साल पर जहां पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की है। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है। पुलिस के अनुसार 31 दिसंबर को रात 10 बजे से रात 2 बजे तक कुछ सडकों को व्हीकल्स के लिए पूरी तरह से बंद रखा जाएगा।
पुलिस की ओर से बताया गया कि सैक्टर-7 की इन्नर मार्किट रोड, सैक्टर-8 की इन्नर मार्किट रोड, सैक्टर-9 की इन्नर मार्किट रोड, सैक्टर-10 की इन्नर मार्किट रोड, सैक्टर-17 की इन्नर रोड्स, सैक्टर-10 के म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी के सामने वाली रोड, सैक्टर-22 में अरोमा लाइट प्वाइंट से लेकर डिस्पैंसरी के पास स्मॉल चौक तक वाली रोड रात 10 बजे से रात 2 बजे तक बंद रहेंगी। उधर नए साल को लेकर एलांते मॉल के सामने वाली सडक पर वन-वे ट्रैफिक सिस्टम रहेगा। वहीं लोगों को कहा गया है कि वह तय पार्किग क्षेत्र में ही अपने व्हीकल पार्क करें। साइकिल ट्रैक और फुटपाथ और मुख्य सडकों पर व्हीकल्स पार्क न करें। कहा गया है कि ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चलाई जाएगी। ऐसे लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उनके ड्राइविंग लाईसेंस भी सस्पेंड किए जा सकते हैं।