बी.बी काउंसिल कंपनी के खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर लाखों ठगने का तीसरा केस
चंडीगढ़, 10 अगस्त: सैक्टर-17-डी में बी.बी काउंसिल कंपनी के रविंदर सिंह, मनप्रीत सिंह बराड़, पुष्पिंदर कौर, ज्योति मेहरा व अन्य के खिलाफ सैक्टर-17 थाना पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों ऐंठने का अब तीसरा मामला दर्ज किया गया है। यह मामला अंबाला के साहा निवासी सुखविन्द्र सिंह ने दर्ज करवाया। उन्होंने कहा कि विदेश भेजने के नाम पर उक्त लोगों ने उससे 2 लाख 65 हजार रुपए लिए थे, लेकिन रुपए लेने के बाद न तो विदेश भेजा और न ही उनके रुपए वापिस दिए। जिसके चलते उन्होंने पुलिस को शिकायत दी।
इससे पहले बठिंडा निवासी 73 साल के गुरचरण सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उक्त आरोपियों ने उनकी पौती को स्टडी वीजा पर विदेश भेजने का झांसा देकर उनसे 7 लाख 74 हजार 248 रुपए ठगे थे और लुधियाना निवासी तान्या ने उन पर 8.80 लाख रुपए ठगने का आरोप लगाया था। बी.बी काउसिंल के खिलाफ लगातार पुलिस को शिकायतें मिल रही हैं। सैक्टर-17 थाने में 7 अगस्त को पहला केस लुधियाना निवासी तान्या की शिकायत पर दर्ज किया। 8 अगस्त को बठिंडा के गुरचरण सिंह, तो 9 अगस्त को अंबाला के रहने वाले सुखविन्द्र सिंह की शिकायत पर दर्ज किया है। पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही जल्द इन आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।