स्नैचिंग सरगरम: तीन वारदातों में तीन मोबाइल फोन छीन ले गए स्नैचर
-एक भी केस न सुलझा पाई पुलिस..सीसीटीवी कैमरों के सहारे पुलिस जांच
सवेरा न्यूज/अमन लूना
चंडीगढ़, 1 फरवरी: स्नैचिंग की वारदातें फिर से शहर में बढ़ने लगी है। 31 जनवरी को विभिन्न थानों की पुलिस ने स्नैचिंग के तीन केस दर्ज किए हैं, जिनमें तीन मोबाइल फोन छीने गए हैं। तीनों ही केसों में संबंधित थाना पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिए हैं, लेकिन सभी केसों में आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
पहली वारदात: सैक्टर-25 निवासी ऊषा रानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह घरेलू कामकाज करती है। 28 जनवरी को वह अपनी सहेली के घर सैक्टर-24 में गई थी। शाम करीब 4 बजे वह साइकिल से अपने घर आ रही थी कि उन्होंने अपना लाल रंग का बैग साइकिल के आगे लगी टोकरी में रख दिया था। जैसे ही वह सैक्टर-24 के सैनी भवन के नजदीक पहुंची, तो पीछे से बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों ने साइकिल की टोकरी से उनका बैग निकाल लिया और वहां से फरार हो गए। ऊषा ने कहा कि उनके बैग में मोबाइल फोन, आधार कार्ड की फोटोकॉपी व कुछ रुपए थे। सैक्टर-11 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं।
दूसरी वारदात: डड्डू माजरा निवासी मुस्कान (17) ने बताया कि वह सैक्टर-37-डी की मार्किट में कपड़ों की दुकान पर काम करती है। 30 जनवरी को रात करीब 9.20 बजे वह अपनी बहन बानो के साथ दुकान से घर के लिए निकली थी। इसी दौरान जब वह सैक्टर-38-वेस्ट के वीटा बूथ के नजदीक पहुंचे, तो पीछे से एक बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया और वहां से फरार हो गए। मुस्कान ने बताया कि बाइक सवार ने हैल्मेट व ग्रे रंग का ट्रैक सूट पहना हुआ था कि जबकि पीछे बैठे युवक ने काले रंग की टॉपी व मफ्लर पहना हुआ था। शिकायत पर मलोया थाना पुलिस ने अज्ञात स्नैचरों के खिलाफ आईपीसीस की धारा 379-ए के तहत केस दर्ज किया।
तीसरी वारदात: लखनऊ के विकास नगर निवासी अंकित सोलंकी ने कहा कि 31 जनवरी को गांव दड़वा के सनराइज होटल के पास से दो अज्ञात युवकों ने उनका मोबाइल छीन लिया और वहां से भाग निकले। अंकित की शिकायत पर इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश करने के लिए आसपास व होटलों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।