श्री मुक्तसर साहिब से चंडीगढ़ में आकर स्नैचिंग करने वाली लड़की व लड़का गिरफ्तार; दोनों चिट्टा पीने व बेचने के आदि
जीरकपुर में पति पत्नी बनकर किराए के मकान में रह रहे थे
– एक घंटे के अंदर-अंदर दो महिलाओं से मोबाइल छीने थे, दोनों मोबाइल बरामद
-दोनों चिट्टा पीने व बेचने के आदि..दोनों पर ही श्री मुक्तसर साहिब में दर्ज हैं केस
-लुधियाना से मोटरसाइकिल चोरी कर उस पर चंडीगढ़ में कर रहे थे स्नैचिंग, मोटरसाइकिल भी बरामद
चंडीगढ़, 1 फरवरी: श्री मुक्तसर साहिब से चंडीगढ़ आकर स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले एक लड़का व लड़की को आखिरकार सैक्टर-39 थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने पुलिस सुख-चैन छीनते हुए एक घंटे के अंदर-अंदर दो महिलाओं के मोबाइल स्नैच कर लिए थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पंजाब के जिला श्री मुक्तसर साहिब के बाम्ब कॉलोनी निवासी विक्रम लाडी (31) और श्री मुक्तसर साहिब स्थित वार्ड नंबर-31 लिटल स्कूल की पिछली साइड रहने वाली रमन (24) के रूप में हुई है। । पुलिस ने आरोपियों से स्नैच किए हुए दोनों मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को बुधवार कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
एसपी साऊथ/वेस्ट मृदुल ने बुधवार को प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बताया कि सैक्टर-25 निवासी अंजू ने 25 जनवरी को शिकायत दी थी कि शाम को 5 बजे जब वह सैक्टर-25 में अपने घर की तरफ जा रही थी तो सैक्टर-37/38 डिवाइिडंग रोड के पास मोटरसाइकिल सवार एक युवक व युवती ने उनका मोबाइल फोन स्नैच कर लिया। वहीं इस स्नैचिंग की वारदात के ठीक एक घंटे बाद यानि 6 बजे पुलिस कंट्रोल रूम की घंटी फिर बजी। जिसमें सैक्टर-38-सी निवासी शिल्पी ने बताया था कि जब वह मोहाली जा रही थी तो सैक्टर-40/41 के लाइट प्वाइंट के पास मोटरसाइकिल पर दो स्नैचर्स पीछे से आए और पीछे बैठी लड़की ने उनका आईफोन-11 छीन लिया और फिर वह अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल से फरार हो गई। दोनों शिकायतों पर सैक्टर-39 थाना पुलिस ने अज्ञात स्नैचरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379-ए,34 के तहत केस दर्ज किया।
कैसे आए पुलिस की पकड़ में ?
एसपी मृदुल ने बताया कि एसएसपी यूटी मनीषा चौधरी के निर्देशनुसार आरोपियों को पकड़ने के लिए एसएचओ-39 ईरम रिजवी की सुपरविजन में एक टीम बनाई गई जिसमें एएसआई किरण पाल, कांस्टेबल संत लाल, सुमित, उदम सिंह, प्रदीप शर्मा व लेड़ी कांस्टेबल मोनू को शामिल किया गया। पुलिस ने दोनों ही वारदातों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस को वहां से कुछ क्ल्यू मिला और फिर पुलिस टैक्निकल सेल की मदद ली। वहां से पुलिस को बाइक का नंबर हाथ लगा। बाइक लुधियाना के पते पर रजिस्टर्ड पाई गई। पुलिस जब लुधियाना पहुंची, तो पता चला कि यह बाइक तो 19 जनवरी को लुधियाना से चोरी हुई थी। वहां से भी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली। और तो और लुधियाना व चंडीगढ़ से हासिल की गई फुटेज में एक ही लड़का नजर आया। पुलिस ने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर सैक्टर- 41/42 डिवाइिडंग रोड के पास नाका लगाया गया और विक्रम लाडी को गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ के आधार पर रमन को काबू किया गया।
दोनों मोबाइल बरामद..चोरी का मोटरसाइकिल भी बरामद
पुलिस ने दोनों आरोपियों से स्नैच किए दोनों मोबाइल बरामद करने के साथ-साथ मोटरसाइकिल नंबर-पीबी-91एच-4612 भी बरामद ली है, जो इन्होंने लुधियाना से चुराकर चंडीगढ़ में स्नैचिंग की वारदातों में इस्तेमाल किया था। पुलिस ने कहा कि लुधियाना में चोरी करते समय आरोपी विक्रम अकेला ही था जबकि चंडीगढ़ में स्नैचिंग करते समय रमन उसके साथ में थी।
पहले भी दर्ज हैं आपराधिक केस
पुलिस जांच में पता चला है कि विक्रम लाडी के खिलाफ पंजाब के साहनेवाल में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज है। उसे वर्ष 2012 में 3 साल कैद की सजा भी हो चुकी है, जो वह काट भी चुका है। वहीं श्री मुक्तसर साहिब में भी उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट व अन्य मिलाकर कुल छह केस हो रखे हैं। उधर रमन के खिलाफ भी वर्ष 2021 में श्री मुक्तसर साहिब में एनडीपीएस एक्ट के तहत के अलावा आईपीसी की धारा-304 के तहत भी केस दर्ज किया गया था।
जीरकपुर में पति-प}ी बनकर किराए के मकान में रह रहे थे
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों ही आरोपी चिट्टे पीने के आदि हैं और वह बेचते भी हैं। जीरकपुर में स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने से 15 दिन पहले वह जीरकपुर में पति-पत्नी बनकर किराए के मकान में रह रहे थे। मकान मालिक को उन्होंने 1500 रुपए भी दिए थे और बाकी के रुपए कुछ दिनों बाद देने का वादा किया था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कहा कि उनके पास पैसे नहीं थे जिसके चलते उन्होंने चंडीगढ़ में स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने यह भी कहा कि रमन शादीशुदा है जबकि विक्रम की अभी शादी नहीं हुई है। दोनों श्री मुक्तसर साहिब में आसपास ही रहते हैं, जिसके चलते दोनों की दोस्ती हुई थी।
एसएचओ-39 ईरम रिजवी की सुपरविजन में उनकी टीम ने स्नैचिंग के दोनों केसों को तीन दिन के अंदर-अंदर सॉल्व करते हुए दोनों मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
-मृदुल, एस.पी साऊथ/वेस्ट, चंडीगढ़ पुलिस