हॉकरों को भी बख्श नहीं रहे स्नैचर, अल सुबह 4.30 बजे मोबाइल छीनकर फरार
चंडीगढ़, 19 जनवरी: रोजी-रोटी के लिए ठंड में भी लोगों के घरों में अखबार पहुंचाने वाले हॉकरों को भी अब स्नैचर बख्श नहीं रहे हैं। ऐसे ही डड्डू माजरा के डंपिंग ग्राउंड के नजदीक एक्टिवा सवार तीन अज्ञात युवक एक हॉकर का मोबाइल फोन छीन ले गए। उसके मोबाइल के कवर में उसका आधार कार्ड भी था। फिलहाल मलोया थाना पुलिस ने मलोया की ईडब्ल्यूएस कालोनी निवासी 19 साल के सुमित कुमार की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक ईडब्ल्यूएस कॉलोनी मलोया के रहने वाले 19 वर्षीय सुमित कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अखबार बांटने का काम करता है। हर रोज की तरह बुधवार सुबह अपनी साइकिल पर सवार होकर अखबार बांटने के लिए निकला था। अल सुबह 4:30 बजे जब शिकायतकर्ता डड्डू माजरा स्थित डंपिंग ग्राउंड के नजदीक पहुंचा, तो इसी दौरान एक्टिवा पर सवार तीन शातिर युवक आए। एक्टिवा के पीछे बैठे दो आरोपी युवक नीचे उतरे और शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। मोबाइल फोन के कवर में पीड़ित का आधार कार्ड भी था। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची थाना मलोया पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात एक्टिवा सवार तीन शातिर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।