चंडीगढ़पंजाब

बिजनेसमैन के घर पर फायरिंग करने वाला शूटर करतारपुर से गिरफ्तार

-पुलिस को तीन और शूटरों की तलाश, दो मोटरसाइकिलों पर कुल चार शूटरों ने की थी फायरिंग

चंडीगढ़, 24 जनवरी: पॉश एरिया, सैक्टर-5 में बिजनेसमैन के घर पर फायरिंग करने के मामले में एसएसपी यूटी कंवरदीप कौर की सुपरविजन में डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल (डीसीसी), सैक्टर-3 थाना पुलिस व ऑपरेशन सेल की ज्वाइंट टीम ने आखिरकार मोहाली के गांव करतारपुर से एक शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि मामले में सामने आया कि कुल दो मोटरसाइकिलों पर चार शूटर थे, जिन्होंने बिजनेसमैन के घर के अंदर खड़ी काले रंग की फॉरच्यरूनर गाड़ी पर फायरिंग की थी। पकड़े गए आरोपी की पहचान कारतारपुर निवासी गुरिन्द्र सिंह लाड्डी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है। आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर है। पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपी से मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है।
बीते शुक्रवार को सैक्टर-5 के मकान नंबर-71 में बिजनैसमैन कुलदीप मक्कड़ ने पुलिस को बताया कि हर रोज की तरह शुक्रवार को उनकी काले रंग की फॉरच्यरूनर गाड़ी नंबर-सीएच-01सीएफ-1313 घर के अंदर खड़ी थी। शुक्रवार अल सुबह करीब 4 बजे उनको धमाके की कुछ आवाज आई थी, लेकिन वह बाहर नहीं निकले। काफी देर बाद जब वह बाहर निकले, तो देखा कि उनकी गाड़ी की बायनी साइड का शीशे पर अज्ञात शूटरों ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद उन्होंने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर सैक्टर-3 थाना पुलिस पहुंची और कुलदीप मक्कड़ के बयान दर्ज किए गए थे। सूत्रों का कहना था कि कुलदीप को कुछ गैंगस्टरों ने फिरौती के लिए धमकी दी और वह सिद्धू मूसेवाला कत्ल कांड के मास्टरमांइड कनाडा बैठे गोल्डी बराड़ के गुर्गे बताए जा रहे हैं, जिन्होंने पहले कुलदीप सिंह मक्कड़ को फिरौती के लिए धमकी दी थी। जब कुलदीप ने उनका जवाब नहीं दिया, तो उनके घर के अंदर खड़ी फॉरच्यरूनर पर फायरिंग कर दी गई थी। एसएसपी  यूटी कंवरदीप कौर ने कहा कि पकड़े गए आरोपी के गैंगस्टरों के साथ क्या-क्या संबंध है, के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

 

चंडीगढ़ के गांव बहलाना में  महिला ने घर में फंदा लगाकर किया सुसाइड

चंडीगढ़, 24 जनवरी: गांव बहलाना में एक नवविवाहिता ने अपने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतका की पहचान 23 साल की पल्लवी के रूप में हुई है, जिसकी एक साल पहले ही बहलाना के रहने वाले रमन से शादी हुई थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सैक्टर-32 के जीएमसीएच में रखवा दिया है। मामले की जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार पल्लवी बहलाना में अपने पति व सास के साथ रहती थी। उसकी सास कहीं बाहर गई थी। रमन ने पुलिस को बताया कि पल्लवी का मंगलवार को बर्थ-डे था, जिसके चलते दोनों ने जश्न मनाया और फिर रात के समय दोनों सो गए। बुधवार सुबह जब रमन उठा, तो पल्लवी उसके रूम में नहीं थी। जिसके बाद उसने दूसरे रूम में देखा, तो वह पंखे से लटकी हुई थी। जिसके बाद उसने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पल्लवी को पंखे से नीचे उतारकर तुरंत सैक्टर-32 के जीएमसीएच में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा भी लिया, लेकिन पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पुलिस पल्लवी के आत्महत्या करने के कारणों की जांच कर रही है।  मामले में यह भी सामने आया कि पल्लवी एक बार पहले घर से कहीं चली गई थी, लेकिन पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!