सैक्टर-34 पुलिस ने पकड़ा चोर, 10 टू-व्हीलर व 2 गैस सिलेंडर बरामद
चंडीगढ़, 1 सितंबर: सैक्टर-34 थाना पुलिस ने एक चोर को पकड़कर उसकी निशानदेही पर कुल 10 टू-व्हीलर व 2 गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। आरोपी की पहचान मोहाली के गांव कांडला निवासी 31 साल के सतीश के रूप में हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने उसका दो दिन का रिमांड हासिल किया है।
पुलिस के मुताबिक 29 अगस्त को धनास निवासी रवि कुमार ने बताया था कि वह बुड़ैल की सुख गैस एजैंसी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है। जब वह बुड़ैल में सिलेंडर की डिलीवरी कर रहा था, तो किसी अज्ञात ने एक गैस सिलेंडर चुरा लिया था। इसके अलावा सैक्टर-45-सी निवासी हरजीत कौर ने अपने वाहन चोरी का केस दर्ज करवाया था। चमन लाल ने भी अपने वाहन चोरी का केस दर्ज करवाया था। इन केसों को सुलझाने के लिए एसएसपी यूटी कंवरदीप कौर के आदेशानुसार डीएसपी साऊथ दलबीर सिंह व एसएचओ-34 बलदेव कुमार की सुपरविजन में एक टीम बनाई गई। जिसमें एएसआई वरिन्द्र सिंह, कांस्टेबल देविन्द्र व कांस्टेबल सचिन को शामिल किया गया। पुलिस टीम ने सभी वारदातस्थलों से सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और आखिर में पुलिस आरोपी को सतीश को गिरफ्तार करने में कामयाब रही। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कुल 10 वाहन बरामद किए जिसमें से 6 एक्टिवा स्कूटर व 4 मोटरसाइकिल शामिल हैं। इसके अलावा उससे दो गैस सिलेंडर भी बरामद हुए हैं। आरोपी की गिरफ्तारी से सैक्टर-34 थाना पुलिस ने तीन केसों को सुलझा लिया है।
सैक्टर-32 में 31 साल के युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
चंडीगढ़, 1 सितंबर: सैक्टर-32 में 31 साल के एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सतीश के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को अस्पताल की र्माचरी में रखवा दिया है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह 10 बजे के करीब सूचना मिली थी कि एक युवक ने सैक्टर-32-सी के मकान नंबर-2006/15 में एक युवक ने फंदा लगा लिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस उसे तुरंत सैक्टर-32 के जीएमसीएच में ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि वह मानसिक तौर से परेशान रहता था। उसके माता-पिता भी अलग-अलग रहते थे और वह भी अलग रहता था।
श्री शिव शक्ति मंदिर के दानपात्र से चोरी करने वाला रंगे हाथ पकड़ा
चंडीगढ़, 30 अगस्त: सैक्टर-40 स्थित श्री शिव शक्ति मंदिर के दानपात्र से इकट्ठा हुआ दान चोरी करने वाले आरोपी को मंदिर के पंड़ितों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। उसकी पहचान मुंडी खरड़ निवासी लक्की (39) के रूप में हुई है। सैक्टर-39 थाना पुलिस ने मंदिर के पंड़ित पुनीत दुबे की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी से मंदिर के 1649 रुपए बरामद भी हुए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
चंडीगढ़, 30 अगस्त: जूते रिफंड करवाने के लिए जब एक युवक ने ऑनलाइन फ्लिपकार्ट के कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर उसे फोन किया, तो वह कस्टमर केयर नहीं बल्कि एक ठग निकला। जिसने उसे 50 हजार का चूना लगा दिया। मामले की शिकायत सैक्टर-40-सी निवासी जंग जयराज ने पुलिस को दी। उसकी शिकायत पर साइबर सेल ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में जंग जयराज ने बताया कि 25 अगस्त को उसने गूगल पर फ्लिपकार्ट के कस्टमर केयर का नंबर ढूंढ कर उसे फोन किया। फोन पर बात होने के बाद उसे कुछ ही देर बाद एक अलग नंबर से फोन आया, जिसने कहा कि जूते रिफंड के लिए फ्लिपकार्ट एप पर अपना बैंक खाता नंबर एड करना होगा। इसी दौरान उसने उससे अहम जानकारियां हासिल कर उसके 50 हजार रुपए ठग लिए।