सैक्टर-23-डी का कशिश 19 ग्राम चिट्टे के साथ एक बार फिर से गिरफ्तार
-आरोपी को पुलिस ने किया कोर्ट में पेश, 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया
चंडीगढ़, 21 जुलाई: सैक्टर-23-डी निवासी चिट्टे का काला कारोबार करने वाले कशिश खुराना (25) को एक बार फिर सैक्टर-17 थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी से इस बार 19 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट-21 के तहत केस दर्ज कर उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। जहां पुलिस ने कोर्ट से उसका दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। रिमांड के दौरान आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार सैक्टर-17 थाने के एसएचओ राजीव कुमार व सैक्टर-22 चौकी इंचार्ज सुरिन्द्र की सुपरविजन में पुलिस टीम सैक्टर-23 स्थित स्थित चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क के पास पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान एक शख्स पुलिस को देखकर घबरा गया और वापिस मुड़ने लगा, लेकिन शक के आधार पर पुलिस ने कुछ ही दूर जाकर उसे पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह सैक्टर-23-डी के मकान नंबर-3289 निवासी 25 वर्षीय कशिश खुराना है। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 19 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिसके चलते पुलिस उसे सैक्टर-17 ले गई, जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस रजिस्टर्ड किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी को पहले भी 5 फरवरी 2021 को सैक्टर-17 थाने के तत्कालीन एसएचओ राम रत्न शर्मा की सुपरविजन में सैक्टर-23 से 24 नशीले इंजैक्शनों के अलावा 5 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। जमानत मिलने के बाद आरोपी ने फिर से चिट्टे की तस्करी शुरू कर दी और इसी के चलते वह दोबारा से सैक्टर-17 थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। 2019 में सारंगपुर थाना पुलिस ने आरोपी के भाई गौरव को 10 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार कर चुकी है। उस समय गौरव की शादी को महज दो ही दिन हुए थे।
क्राइम ब्रांच ने कैथल के एक युवक को 36.17 ग्राम चिट्टे के साथ किया गिरफ्तार
चंडीगढ़, 21 जुलाई: क्राइम ब्रांच ने कैथल के रहने वाले एक युवक को 36.17 ग्राम चिट्टेके साथ गिरफ्तार किया है। आरोप की पहचान 23 साल के कुलदीप शर्मा के रूप में हुई है। उसके खिलाफ सैक्टर-11 थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
क्राइम ब्रांच के मुताबिक सैक्टर-11 गवमेंट गल्र्स कालेज के पास पुलिस की टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान उक्त आरोपी पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो उसने बताया कि वह कैथल के पुलिस स्टेशन पुंडरी के गांव करोड़ा का रहने वाला है। तलाशी के दौरान उसके पास से 36.17 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिसके चलते क्राइम ब्रांच ने उसके खिलाफ सैक्टर-11 थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करवाकर उसे गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार कुलदीप सिंह ने पुलिस को शिकायत दी कि सैक्टर-8-सी के एससीओ नंबर-128 स्थित ब्ल्यूप्लैनेज इमिग्रेशन के मनिन्द्र सिंह खेड़ा ने कनाडा का वीजा लगवाने के लिए उससे 28 नवंबर-2022 से 31 मई 2023 के बीच में कुल 7 लाख रुपए ले लिए, लेकिन रुपए लेने के बाद भी उसने वीजा नहीं लगवाया। जब उसने अपने रुपए वापिस मांगे तो वह टाल मटोल करने लगा जिसके चलते उसने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया।
झामपुर निवासी एक पिस्टल व कारतूस सहित क्राइम ब्रांच ने दबोचा, आरोपी रिमांड पर
चंडीगढ़, 21 जुलाई: क्राइम ब्रांच की टीम ने सैक्टर-31 स्थित बैंक ऑफ इंडिया की पिछली साइड से एक युवक को एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहाली के गांव झामपुर निवासी 24 साल के आशीष त्यागी उर्फ आशु के रूप में हुई है। क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ सैक्टर-31 थाने में आर्म्स एक्ट-25-54-59 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
एसपी क्राइम केतन बंसल व डीएसपी उदयपाल सिंह की सुपरविजन में क्राइम ब्रांच के इंस्पैक्टर अशोक कुमार व एएसआई अजाद सिंह की टीम 20 जुलाई को शाम करीब 7.30 बजे सैक्टर-31 में पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे की तरफ से आ रहा युवक पुलिस पार्टी को देखकर वापस मुड़ गया, लेकिन पुलिस ने कुछ ही दूरी पर जाकर उसे पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम व पता बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आशीष त्यागी यूपी के मुज्जफरनगर व पंजाब के एरिया से हथियार लाकर ट्राईसिटी की कालोनियों में लोगों को बेचकर रुपए कमाता था। पुलिस अब रिमांड के दौरान अन्य अपराधियों के बारे में पूछताछ कर रही है।
चोरी के केस में फरार भगौड़ा 24 घंटों के अंदर-अंदर पुलिस ने धर दबोचा
चंडीगढ़, 21 जुलाई: आपराधिक केसों में फरार भगौड़े सालों बाद भी नहीं पकड़े जाते, लेकिन सैक्टर-31 थाना पुलिस ने चोरी के केस में शामिल एक भगौड़े को 24 घंटों के अंदर-अंदर धर दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहाली के बनूड़ स्थित सैनी मोहल्ला निवासी परमिन्द्र सिंह उर्फ गिफ्टी (28) के रूप में हुई है। आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
परमिन्द्र सिंह के खिलाफ सैक्टर-31 थाने में 9 मार्च-2018 को आईपीसी की धारा 379,411 के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। कुछ दिनों बाद उसकी कोर्ट से जमानत हो गई थी। जमानत के बाद वह दोबारा कोर्ट में पेश नहीं हुआ। जिसके चलते आरोपी को कोर्ट ने 20 जुलाई को भगौड़ा करार कर दिया। आरोपी को पकड़ने के लिए डीएसपी साऊथ दलबीर सिंह ने एसएचओ-31 राम रत्न शर्मा की सुपरविजन में एक टीम बनाई। जिसमें एएसआई सुरजीत सिंह, कांस्टेबल अनुज व अन्य पुलिस टीम को शामिल किया गया। पुलिस टीम ने आरोपी की जानकारी हासिल करते हुए उसे 24 घंटों के अंदर-अंदर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।