सैक्टर-22 में CBI की ASP के घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
चंडीगढ़, 7 फरवरी: सैक्टर-22 में सीबीआई की एक एएसपी के घर में चोरी के मामले में सैक्टर-17 थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि अभी तक आरोपियों के बारे में नहीं पता चल पाया है, लेकिन एएसपी बाहर गई थी और उनके आने पर ही पुलिस ने उनके बयान दर्ज कर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
पुलिस के अनुसार सीबीआई कार्यालय में तैनात एएसपी सीमा पहूजा सैक्टर-22 में रहती है। 25 जनवरी से ऑफिस टूर के लिए रांची गई हुई थी। 3 जनवरी को 11 बजे पड़ोसियों व उनकी नौकरानी डोजी ने उनके घर के दरवाजे खुले देख उनको व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ोसियों के बयान दर्ज किए थे। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। घटनास्थल पर डॉग स्कॉयड व फारेंसिंक टीम भी मौके पर पहुंची थी। एएसपी ने पुलिस को बताया कि सोने व हीरे का मंगलसूत्र, एक जोड़ा कानों के सोने के टॉपस, एक जोड़ा बैली, चार लेडीज सूट, अंगूठी व कानों की बालियों का एक जोड़ा व अन्य सामान चेारी हुआ है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।