चंडीगढ़ पुलिस भिखारियों पर कार्रवाई में जुटी हुई है। हरियाणा प्रिवेंशन ऑफ बेगरी एक्ट की धारा 3 के तहत यह कार्रवाई की जा रही है।
बीते 3 दिसंबर को शहर में कुल सात भिखरियों को काबू किया गया। बाद में इन्हें सेक्टर 15 शेल्टर होम भेज दिया गया। सेक्टर 19 थाना पुलिस ने सारंगपुर के 65 वर्षीय व्यक्ति को सेक्टर 18/19 के लाइट प्वाइंट पर बीते 3 दिसंबर को दोपहर 2 बजे भीख मांगते काबू किया। इसी तरह सेक्टर 26 थाना पुलिस ने यूपी के शाहजानपुर के 22 वर्षीय युवक और 68 वर्षीय व्यक्ति को टीपीटी लाइट प्वाइंट के पास दोपहर 3 बजे भीख मांगते काबू किया। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 के 46 वर्षीय व्यक्ति को सेक्टर 29 साईं बाबा मंदिर के पास से सुबह 10.25 बजे भीख मांगते हुए काबू किया।
वहीं सेक्टर 29डी के 75 वर्षीय व्यक्ति को सेक्टर 29 के बाबा बालक नाथ मंदिर के पास 1.15 बजे भीख मांगते काबू किया गया। सेक्टर 49 थाना पुलिस ने कजेहड़ी के 29 वर्षीय युवक को सेक्टर 46/47/48/49 चौक के पास दोपहर 2 बजे भीख मांगते काबू किया। सेक्टर 36 थाना पुलिस ने अमेठी, यूपी के 19 वर्षीय युवक को सेक्टर 29 के बाबा बालक नाथ मंदिर के पास से दोपहर 1.15 बजे भीख मांगते काबू किया। चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा शहर में नियमित रुप से बाल मजदूरी को लेकर चलाई जा रही रेस्क्यू ड्राइव के बावजूद शहर में बच्चे, युवा और बुजुर्ग भीख मांग रहे हैं। ज्यादातर भिखारी व्यस्त लाइट प्वाइंट और धार्मिक स्थलों के बाहर भीख मांग रहे हैं।
सैक्टर-45-ए में पंजाब यूनिवर्सिटी से रिटायर्ड डिप्टी रजिस्ट्रार का मोबाइल छीना
चंडीगढ, 4 दिसंबर: सैक्टर-45-ए में पंजाब यूनिवर्सिटी से रिटायर्ड डिप्टी रजिस्ट्रार का एक अज्ञात स्नैचर ने मोबाइल छीन लिया। मामले की शिकायत 63 वर्षीय पवन खुराना ने पुलिस को दी। जिसके बाद सैक्टर-34 थाना पुलिस ने उनके बयान दर्ज कर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया।
जानकारी के मुताबिक आरोपी महंगा एप्पल का मोबाइल छीन कर भागा है। 63 वर्षीय पवन खुराना ने कहा है कि वह खाना बनाने के बाद शाम को 8.20 बजे घर के पास सैर कर रही थी। इसी दौरान यह वारदात हुई। अंधेरा होने के चलते वह मोटरसाइकिल का नंबर नोट नहीं कर सकी। उनके शोर मचाने पर उनके पति बाहर आए और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। शिकायतकर्ता घटना के दौरान मोबाइल पर पंचकूला निवासी अपनी मां के साथ बात कर रही थी।