सैक्टर-52 : कुल्लू से चरस लाकर चंडीगढ़ सप्लाई करने आया व्यक्ति गिरफ्तार, 1.402 किलो चरस बरामद
चंडीगढ़, 26 दिसंबर: क्राइम ब्रांच की टीम ने सैक्टर-52 स्थित गुरुद्वारा साहिब की पिछली साइड टी-प्वांइट के पास से एक कुल्लू के रहने वाले एक व्यक्ति को डेढ़ किलो के करीब चरस बरामद की। आरोपी के नोक सिंह के खिलाफ सैक्टर-36 थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट-20 के तहत केस दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
क्राइम ब्रांच के मुताबिक रविवार को रविवार को सैक्टर-36 थाने के एरिया में पुलिस टीम पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि सामने से एक शख्स पुलिस को देखकर घबरा गया और वापस जाने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने कुछ ही दूरी पर जाकर उसे पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम व पता बताया। उसके हाथ में एक बैग था। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसमें से 1 किलो 402 ग्राम चरस निकली। जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ केस रजिस्टर्ड करवाकर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी हिमाचल से लाकर यहां सप्लाई करने आया था, लेकिन उससे पहले ही उसे धर दबोच लिया गया।