8 साल की बच्ची को किडनैप कर बलात्कार करने के बाद हत्या करने वाला बेनकाब
चंडीगढ़, 27 जनवरी: सैक्टर-31 पुलिस स्टेशन की टीम ने 7 दिनों बाद आखिरकार बिहार के जिला आरा से गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए हत्यारे की पहचान 39 साल के हीरा लाल उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है, जिसने पहले से दो शादियां की हुई है और एक पत्नी से उसके तीन बच्चे हैं, जबकि दूसरी से उसके दो बच्चे हैं। इसने 8 साल की बच्ची को किडनैप कर बलात्कार किया और फिर उसे मार डालने के बाद एक बैग में उसकी लाश ले जाकर रामदरबार के जंगलों में फैंक कर ऊपर कूड़ा डाल दिया था। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत से पुलिस ने उसका 5 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ कर रही है।
सैक्टर-31 पुलिस स्टेशन में शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान एसपी सिटी मृदुल ने बताया कि 19 जनवरी को सुबह करीब 11 बजे हल्लोमाजरा निवासी 8 साल की बच्ची अपनी मां के कहने पर बाजार में सिलाई का कुछ सामान लेने घर से निकली थी। घर से चंद कदमों की दूरी पर ही सिलाई की दुकान थी, लेकिन बच्ची वापिस घर पहुंची ही नहीं। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बच्ची के मां-बाप के बयान दर्ज किए और जांच में पता चला कि बच्ची सिलाई की दुकान पर पहुंची ही नहीं। सैक्टर-31 थाना पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया और जब पड़ोस में एक घर की पहली मंजिल में बने कमरे को पुलिस ने चैक किया, तो रजाई में खून मिला, लेकिन आरोपी वहां से निकल चुका था। जिसके बाद सीएफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और नमूने एकत्र किए थे। उस रूम में एक चाकू भी मिला था, जो पुलिस ने कब्जे में लिया था। पुलिस तीन दिन तक रेलवे स्टेशन, रेलवे ट्रैक, बस स्टैंड, शहर के सभी जंगलों में बच्ची की तलाश में लगी, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा, लेकिन रविवार रात यानि 21 जनवरी को पुलिस को रामदरबार के पास जंगल में बच्ची की लाश मिल गई थी। आरोपी ने वहां लाश दबाकर ऊपर कचरा डाल रखा था। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की र्माचरी में रखवा दिया था। वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी हीरा लाल की पहचान कर ली थी, जो पेंट का काम करता था और वह हल्लोमाजारा में बच्ची के पड़ोस में ही किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस ने जब हल्लोमाजरा व आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी चैक किए, तो एक फुटेज में आरोपी एक बैग ले जाता हुआ दिखाई दे रहा था। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में पता चला कि बच्ची के शव को वह बैग में ही ले गया था और रामदरबार के जंगलों में उसने फैंक दिया। बाद में वह बैग लेकर वहां से निकल गया और बैग भी उसका ट्रेन में रह गया। हीरा लाल उर्फ गुड्डू 7 कक्षा तक पढ़ा-लिखा है। वह मूल रूप से यूपी के जिला अयोध्या के गांव कपराड़ी सुखलई का रहने वाला है, लेकिन ज्यादातर वह कलकत्ता साऊथ में रहा है। उसके खिलाफ बिहार, यूपी व वेस्ट बंगाल में चोरी के कुल 4 केस दर्ज हैं। कुछ केसों में उसे सजा भी हुई है। वहीं कई सालों पहले चंडीगढ़ में सैक्टर-38-वेस्ट में एक लड़की की रेप के बाद हत्या व मलोया के जंगलों में पिछले साल एक महिला की रेप के बाद हत्या के मामले में भी पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बच्ची की लाश फैंकने के बाद आरोपी सबसे पहले पंचकूला की तरफ निकला, वहां से घूमने के बाद वह ट्रेन से बिहार की तरफ फरार हो गया। पुलिस की टीम भी उसके मोबाइल की टॉवर लोकेशन खंगालने के बाद उसके पीछे लगी, लेकिन पता चला कि आरोपी की एक पत्नी कलकत्ता में रहती है। जिसके चलते पुलिस की एक टीम विमान के जरिए कलकत्ता के लिए रवाना हुई। आरोपी के पिता से पूछताछ के बाद पता चला कि 15 साल पहले हीरा लाल घर से भाग गया था और उसने जिला आरा के एक मंदिर से तलाशा गया था, जिसके बाद पुलिस जब उस मंदिर में पहुंची, तो आरोपी वहीं से पुलिस के हत्थ चढ़ा गया। पुलिस को आरोपी के घर से चाकू, बच्ची का क्लिप, चप्पलें व निक्कर बरामद हो गई है। वहीं पुलिस अब आरोपी के घर भी दोबारा पहुंची, जिस जगहों पर उसने बच्ची का सिर दीवार पर पटका था, वहां पर भी पुलिस ब्लड सैंपल सीएफएसएल से एकत्र करवाने में जुटी है। वहीं आरोपी के जूते भी सील किए जाने का पुलिस ने प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। पुलिस ने डीएसपी साऊथ दलबीर सिंह की सुपरविजन में तीनों थानों के एसएचओ द्वारा बनाई गई टीमों ने आरोपी को गिरफ्तार किया।