नर्सरी में अफीम की खेती करने वाला मालिक व माली दबोचे, अफीम के 725 पौधे बरामद
चंडीगढ़, 19 मार्च: किशनगढ़ चौक के पास स्थित ब्लूमिंग डेल नर्सरी में हो रही अफीम की खेती का पर्दाफश कर चंडीगढ की डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की टीम ने अफीम के 20 किलो 570 ग्राम वजन के 725 पौध बरामद कर नर्सरी के मालिक व माली को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियो की पहचान पंचकूला निवासी नर्सरी मालिक 50 वर्षीय समीर कालिया और माली मोहाली के सिंघा देवी के रहने वाले 39 वर्षीय सिया राम के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल के डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल व इंचार्ज इंस्पेक्टर जसमिंदर सिंह की टीम 18 मार्च को देर शाम एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी। पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस शास्त्री नगर लाइट प्वाइंट के पास पहुंची तो पुलिस को सूचना मिली की ब्लूमिंग डेल नर्सरी में अफीम खेतीबाड़ी की जाती है।
मामले कों गभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंची पुलिस जब नर्सरी में गई तो पुलिस ने देखा की अफीम की खेतीबाड़ी को पूरी तरह से ग्रीन जाली से कवर कर रखा था। पुलिस ने जब चैक किया तो पुलिस को मौके से 725 अफीम के पौधे बरामद हुए। जिनका वजन 20 किलो 570 ग्राम था। जब पुलिस ने नर्सरी के मालिक से इसका कोई लाइसेंस/परिमट दिखाने को बोला तो वह दिखा नहीं पाए।
पुलिस ने तुरंत मामले में धारा 18(सी)एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।