साइबर अपराध का मकड़जाल जारी..अब पुराने सिक्के खरीदने के नाम पर 6.70 लाख की ठगी
चंडीगढ़, 4 दिसंबर: शहर में साइबर अपराध का मकड़जाल लगातार जारी चल रहा है। अब सैक्टर-41-डी के रहने वाले एक शख्स से साइबर ठगों ने पुराने सिक्के खरीदने के नाम पर लगभग 6.70 लाख की धोखाधड़ी की गई। मामले की शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल ने अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता विनोद कुमार पंजाब सरकार से वेटरिनरी इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हुए थे। बीते 6 सितंबर को उनके साथ यह ठगी हुई थी। शिकायतकर्ता के पास कुछ पुराने सिक्के थे। फर्जी विज्ञापन पुराने सिक्कों और नोट की सेल से जुड़ा था। दिए नंबर पर कॉल करने पर ठगों ने कहा कि वह राज ज्ञानी ओल्ड क्वाइन कंपनी नामक फर्म से हैं। एक ठग ने शिकायतकर्ता से प्रबंधक बन बात की। मांगने पर शिकायतकर्ता ने ठगों को अपने पुराने सिक्कों और नोटों की फोटो व्हट्सएप कर दी। ठगों ने कहा कि एक करोड़, पांच लाख रु पये इनके बदले देंगे। ठगों ने शिकायतकर्ता को यह पुराने सिक्के और नोट बेचने की प्रक्रि या बताई। इसके बाद कहा कि आरबीआई के दिशानिर्देशों के तहत पुराने सिक्कों को बेचने के लिए सेल सिर्टिफकेट बनेगा। इसके लिए 450 रु पये लिए गए। शिकायतकर्ता से आवश्यक दस्तावेज जमा करवाने को कहा गया। इस पर उन्होंने पैन कार्ड, फोटो, बैंक खाते की जानकारी और आधार कार्ड की जानकारी दी। क्यू आर कोड पर 450 रु पये जमा करवा दिए गए। बाद में पुराने नोटों-सिक्कों की डील 50 लाख रु पये में तय हुई। शिकायतकर्ता से 15 हजार रु पये सुरक्षा डिपोसिट के नाम पर मांगे गए। यह रकम गूगले पे पर जमा करवाने के बाद भी ठग कई नंबरों से कॉल करने लगे और फिर से रकम मांगने लगे। कहा गया कि यह रकम जीएसटी, सिक्योरिटी मनी और बाकी छोटे-मोट चार्ज के लिए है। एक ठग ने कहा कि उनकी रकम टीम के साथ भेज दी गई है मगर गाड़ी खराब हो गई है और उसकी मरम्मत का खर्च भी मांगा गया। यह रकम भी?शिकायतकर्ता ने दे दी। एक बड़े पुलिस अधिकारी की तस्वीर शिकायतकर्ता को भेज धमकाया गया और रकम भेजने को कहा गया। शिकायतकर्ता घबरा कर अपने परिवार को भी कुछ बता नहीं पाए । शिकायतकर्ता ने वह पूरी रकम आगे ठगों को दे दी जो उनके पास थी। ठग बाद में भी उन्हें रकम जमा करवाने को कहते रहे। जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई।
चंडीगढ़ में प्रति दिन 22 से ज्यादा साइबर फ्रॉड की शिकायतें मिल रही हैं और पूरे साल में अलग-अलग लोगों से 25 करोड़ की धोखाधड़ी हो चुकी है, जिनमें से साइबर सेल की टीम 103 लोगों को गिरफ्तार कर 2 करोड़ की रकम रिक्वर कर चुकी है। हम सभी को मिलकर स्कर्त रहने की बहुत आवश्यकता है।
-केतन बंसल, एसपी साइबर सेल