जरा बच के : नए साल के पहले ही दिन जेल की हवा न खानी पड़ जाए
चंडीगढ़, 30 दिसंबर: आज रात को 12 बजे के बाद जहां नववर्ष की पार्टी में लोग शामिल होकर जश्न मनाएंगे। वहीं शहर की हाईटैक पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। शहर में तकरीबन 2 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जो इन्नर-आऊटर नाकों के साथ-साथ ड्रंकन ड्राइविंग नाके भी लगाएंगे। डीएसपी पीआरओ राम गोपाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कानून को अपने हाथ में न लेते हुए आराम से नया साल मनाएं।अगर किसी ने हुड़दंग मचाया या फिर छेड़छाड़ जैसे घटना को अंजाम दिया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी देते हुए डीएसपी राम गोपाल ने कहा कि मध्य मार्ग सैक्टर-26, सैक्टर-7, एलांते मॉल, आरोमा लाइट प्वांइट, सैक्टर-22, सैक्टर-17 के अलावा शहर के सभी होटलों, क्लबों के बाहर पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। कुल दो हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। जिनमें शहर के सभी डीएसपी, सभी थानों के एसएचओ, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी, पीसीआर कर्मी, ऑपरेशन सेल की टीम, डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की टीम, क्राइम ब्रांच की टीम, सीआईडी की टीम मौजूद रहेगी। बता दें कि पिछल साल एलांते मॉल के पास एक डीएसपी से धक्का-मुक्की हुई थी, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस आज देर रात तक चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी। इसलिए ऐसी कोई हरकत न करें जिससे आपकी गाड़ी इंपाऊंड हो जाए और आपको नए साल के पहले ही दिन जेल की हवा खानी पड़े। पुलिस का कहना है कि शहर में नाकाबंदी शाम 6 बजे से शुरू कर दी जाएगी और देर रात तक नाकाबंदी पर आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जाएगी।