मौली जागरां पुलिस के हाथ लगी कामयाबी..साढे पांच लाख के चिट्टे के साथ एक गिरफ्तार
-आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज, आरोपी दो दिन के पुलिस रिमांड पर
-दिल्ली से सस्ते दाम पर लाकर सिटी ब्यूटीफुल में महंगे दाम पर बेचता था चिट्टा, पूछताछ जारी
चंडीगढ़, 17 जनवरी: मौली जागरां थाना पुलिस ने 23 साल के एक युवक को साढे पांच लाख रुपयों के 110.45 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान साऊथ वेस्ट दिल्ली के गांव सागरपुर निवासी विनोद के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ मौली जागरां थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। जहां पुलिस ने अदालत से आरोपी का दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है।
मौली जागरां थाना एसएचओ जयवीर सिंह राणा की सुपरविजन में पुलिस टीम एरिया में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रही थी। ऐसे में सामने से एक शख्स पुलिस को देखकर घबरा गया और वापस जाने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने कुछ ही दूरी पर जाकर उसे पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह दिल्ली का रहने वाला विनोद है। आरोपी के हाथ में एक लिफाफा था। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली, तो उसमें से 110.45 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस उसे थाने ले गई, जहां उसके खिलाफ केस रजिस्टर्ड किया गया। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी दिल्ली से सस्ते दामों पर लाकर चंडीगढ़ में 4 से 5 हजार रुपए प्रति ग्राम के हिसाब से बेचता था। पुलिस अब उससे पता लगा रही है कि वह सिटी ब्यूटीफुल में किन-किन लोगों को सप्लाई करता था। पुलिस का मानना है कि आरोपी से और भी अहम खुलासे हो सकते हैं।