मोबाइल स्नैचिंग के मामले में आरोपी को पुलिस ने 8 घंटे के अंदर-अंदर दबोचा
चंडीगढ़, 6 फरवरी: मनीमाजरा स्थित शिवालिक गार्डन में मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को 8 घंटे के अंदर-अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में छीना गया मोबाइल भी पुलिस ने आरोपी से बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सैक्टर-21 पंचकूला के गांव महेशपुर निवासी हरदीप सिंह उर्फ हैप्पी (22) के रूप में हुई है। आरोपी को पुलिस ने सोमवार कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक मनीमाजरा की इंदिरा कालोनी निवासी गीता ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 5 फरवरी को सुबह करीब 9.50 पर वह शांति नगर स्थित अपने काम पर जा रही थी। जैसे ही वह शिवालिक गार्डन के नजदीक पहुंची, तो पार्किग की तरफ से एक युवक आया, जिसने उनका मोबाइल फोन छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मनीमाजरा थाना पुलिस ने गीता के बयान दर्ज कर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। वहीं इस केस को सुलझाने के लिए मनीमाजरा थाना एसएचओ जसपाल सिंह ने एक स्पैशल टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और आरोपी के बारे में अहम जानकारी हासिल की। इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को मनीमाजरा के एरिया से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर गीता का मोबइल फोन बरामद कर लिया।
काम से लौट रहे युवक का फोन स्नैच करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
चंडीगढ़, 6 फरवरी: मोटर मार्किट से काम कर वापस अपने सैक्टर-49 स्थित घर लौट रहे एक युवक का मोबाइल फोन छीनने वाले दोनों आरोपियों को सैक्टर-26 थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान बुडै़ल के रहने वाले बलबीर सिंह (22) और उसके साथी मोहाली निवासी महिन्द्र (19) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी बलबीर के पास से वह मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। सैक्टर-26 थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का मानना है कि आरोपियों से पुछताछ के बाद शहर में होने वाले कई स्नैचिंग की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
पुलिस को दिए बयानों में आकाश ने बताया कि वह सैक्टर-28 स्थित मोटर मार्किट में काम करता है। बीते शनिवार की रात वह अपने काम के बाद साइकिल से घर वापिस लौट रहा था। जैसे ही वह सैक्टर-27/28/29/30 चौक के पहुंचा, तो वह फोन पर किसी से बात कर रहा था। इसी समय अचानक से ही सैक्टर-27/28 लाइट प्वाइंट की तरफ से एक बाइक पर सवार 2 युवक आए और पीछे बैठे हुए युवक ने उसके हाथ में पकड़ा हुआ उसका मोबाइल फोन स्नैच कर लिया। उसके शोर मचाने पर वहां सडक पर जा रहा एक पुलिसकर्मी उन आरोपियों के पीछे भागा और कुछ ही समय में दोनों को काबू कर एक के पास से आकाश का स्नैच किया गया मोबाइल भी बरामद कर लिया।