अस्ट्रेलिया के क्लब में रिश्तेदार ने वेटर के सिर पर बोतल मार दी..छुड़वाने के नाम पर बुजुर्ग से 9 लाख ठगे
चंडीगढ़, 1 फरवरी: अस्ट्रेलिया के सिडनी के एक क्लब में कोक की बोतल से रिश्तेदार ने वेटर के सिर पर बोतल मार दी है और उसे पुलिस केस से बचाने के नाम पर अज्ञात ठगों ने सैक्टर-49-ए निवासी गुरमुख सिंह मुसाफिर (72) से 9 लाख रुपए ठग लिए। मामले की शिकयत मिलने के बाद साइबर सेल ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में राजधानी अपार्टमेंट, सैक्टर-49-ए निवासी गुरमुख सिंह ने बताया कि 20 जनवरी को सुबह करीब 11 बजे उन्हें एक अज्ञात नंबर से व्हाट्स एप कॉल आई, जिसने कहा कि वह सिडनी से उनका रिश्तेदार बिट्टू बोल रहा है। इसके बाद वह जोर-जोर से रोने लगा। इतने में खुद को वकील बताने वाले ने फोन पर बात करनी शुरू कर दी और कहा कि आपके रिश्तेदार ने अपने साथियों संग मिलकर वेटर के सिर पर कोक की बोतल मार दी है और वेटर की हालत बेहद गंभीर हैं। उस शख्स ने बिट्टू को केस से बाहर निकालने के नाम पर 5 हजार डॉलर की डिमांड की। गुरमुख ने उसके कहने पर भोपाल के पीएनबी बैंक के खाते में 3 लाख रुपए जमा करवा दिए। इसके बाद वह कहने लगे कि वेटर की मौत हो गई और आपका रिश्तेदार 8 साल के लिए जेल में जाएगा। गुरमुख ने कहा कि उसके कई रिश्तेदार व फ्रेंड्स अस्ट्रेलिया में गए हुए हैं। जिसके चलते उन्हें कुछ समझ नहीं आया और उन्हें उनके खाते में धीरे-धीरे कर कुल 9 लाख रुपए जमा करवा दिए। बाद में उन्हें पता चला कि वह उनका रिश्तेदार नहीं था बल्कि ठगों ने उन्हें अपने जाल में फंसा कर उनसे 9 लाख रुपए ठग लिए। जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। शिकायत के बाद पुलिस ने उनके बयान दर्ज कर केस दर्ज किया। पुलिस अब बैंक खाते के जरिए आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। बता दें कि जिस खाते में गुरमुख ने रुपए जमा करवाए थे, वह खाता भोपाल में स्नेहा गौड़ के नाम पर है। ठगों ने गुरमुख को उसकी खाते में राशी डलवाने को कहा था।