हाईप्रोफाइल क्लबों में हाईफ्राईल गुंडागर्दी : सैक्टर-7 में: ग्राफो क्लब में लेडी स्टॉफ पर ताबड़तोड़ हमला..बीच बचाव करने आए बार मैनेजर का चाकू से हाथ काटा
-पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान..सहमा लेडी स्टॉफ
चंडीगढ़, 26 दिसंबर: डंडों, तलवारों व चाकुओं से लैस अज्ञात हमलावारों ने सैक्टर-7 स्थित ग्राफो क्लब में काम करने वाली लेडी स्टॉफ पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया और बीच बचाव करने आए इसी क्लब के बार मैनेजर के हाथ पर उन हमलावरों ने चाकू मार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी हमलावार मौके से फरार हो गए। घायल राज को तुरंत सैक्टर-16 के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने क्लब में लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाल ली, जिसमें आरोपी हमला करते हुए साफ तौर पर नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
सैक्टर-7 स्थित ग्राफो क्लब के मालिक आकाश नागपाल ने बताया कि रविवार शाम करीब 4.30 बजे के करीब पास ही में बोल्ड क्लब में एक पार्टी हो रही थी। जब उनके क्लब में रविवार रात को होने वाली पार्टी की तैयारियां चल रही थी। इसी दौरान उनकी स्टोर मैनेजर दलजीत व लेडी स्टॉफ मे मोनिका व अन्य लड़कियां गेट पर खड़ी होकर कॉलिंग कर रही थी। कुछ ही देर में एक युवक भागता हुआ उनके क्लब के अंदर जबरदस्ती जाने लगा और कहने लगा कि कुछ लोग उसके पीछे लगे हैं वह उसे मार देंगे। जब उन्होंने उसे अंदर नहीं जाने दिया तो उसने 15-20 हमलावरों को बुला लिया। जिनके हाथ में डंडे, तलवारें व चाकू थे। सभी कह रहे थे कि लेडी स्टॉफ को चाकू मारो। इतने में उनके क्लब के बार मैनेजर राज आ गए और बीच बचाव करने लगे। इसी दोरान उन्होंने राज के हाथ पर चाकू मारकर उनका हाथ काट दिया। हमलावरों ने ईंटों से भी तोड़फोड़ की। वारदात के बाद सभी वहां से फरार हो गए। आकाश ने कहा कि साथ वाले क्लब में उन हमलावरों की एंट्री भी होगी। पुलिस अब उस क्लब में जाकर भी आरोपियों की पहचान कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं लेडी स्टॉफ ने कहा कि अगर उनके बार मैनेजर बीच बचाव न करते तो हमलावार उन पर चाकुओं से हमला कर ही देते। उधर एसएचओ-26 मनिन्द्र सिंह ने कहा कि पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।