बिजली का बिल जमा करवाने के नाम पर बुजुर्ग से 79 हजार की धोखाधड़ी
चंडीगढ़, 28 दिसंबर: बिजली का बिल जमा करवाने के नाम पर एक बुजुर्ग से 79 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल ने उनके बयान दर्ज कर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक सैक्टर-40 के रहने वाले 83 वर्षीय बुजुर्ग जगमोहन सिंह ने पुलिस को बताया कि वह उक्त पते पर अकेले रहते हैं। पीड़ित के दो बेटे हैं, जो अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ से बाहर अपनी नौकरी करते हैं। शिकायतकर्ता ने कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती। 10 नवंबर 2022 को उनके मोबाइल नंबर पर सुबह करीब 11 बजे एक मैसेज आया कि उस दिन की रात को करीब 9:30 बजे उनके घर की बिजली काट दी जाएगी। क्योंकि उन्होंने पिछले महीने का बिजली का बिल नहीं भरा है। यह मैसेज एक नंबर से आया और उन्होंने शिकायतकर्ता को कहा कि वह एक ओटीपी नंबर आएगा और उस ओटीपी नंबर को उन्हें बता दो। तब शिकायतकर्ता द्वारा ओटीपी नंबर बताया तो कुछ समय बाद उनके बैंक खाते से पैसे कटने शुरू हो गए। जब शिकायतकर्ता ने अज्ञात आरोपी को कहा कि यह वह क्या कर रहे हैं। तो उस अज्ञात शख्स ने कहा कि वह ओटीपी गलत डाल रहे हैं। इसी कारण उनके पैसे किसी और खाते में जा रहे हैं। जब पीड़ित के मोबाइल पर मैसेज आया तो उन्हें पता चला कि उनके खाते से 79 हजार रु पए निकल गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।