चंडीगढ़

सैक्टर-9 के एक क्लब के बाहर फायरिंग, केस दर्ज

चंडीगढ़, 25 जून: सैक्टर-9 के एक क्लब के बाहर कुछ युवकों द्वारा हवा में फायर किए गए। अभी स्पष्ट तो नहीं हुआ कि कुल कितने फॉयर किए गए हैं। सैक्टर-3 थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
जानकारी के अनुसार सैक्टर-3 थाने में तैनात एएसआई जतिन्द्र सिंह ने बताया कि 21/22 जून को देर रात करीब 3.30 बजे उन्हें सैक्टर-9 के काऊ बॉय क्लब के पार्टनर आरुष ने बताया कि उनके साथ वाले बूम बॉक्स क्लब के बाहर बाऊंसर व कुछ लोगों में आपसी झगड़ा हो रहा है। जिसमें स्कार्पियो व थार गाड़ी के शीशे भी टूट गए थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को कोई शिकायतकर्ता तो नहीं मिला और न ही किसी के जख्मी होने के बारे पता चला, लेकिन दो-तीन बाऊसर वहां मौजूद थे, जिन्होंने कोई जानकारी नहीं दी। पुलिस जांच में सामने आया कि यहां पर 7-8 लोगों को आपसी झगड़ा हुआ है और हवाई फायरिंग भी की गई है। जिसके चलते पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब क्लब व आसपास जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक कर रही है ताकि आरोपियों का पता लग सके।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!