डीसीसी ने बस स्टैंड के पीछे से एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस सहित भगौड़ा दबोचा
आरोपी के खिलाफ पहले भी झगड़े के दर्ज हैं केस, उसी मकदस से यूपी से लाया था
चंडीगढ़, 23 जनवरी: डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की टीम ने सैक्टर-43 बस स्टैंड के पीछे से एक व्यक्ति को पिस्टल व दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है, जो आपराधिक केसों में कोर्ट की ओर से भगौड़ा भी करार दिया जा चुका था। पुलिस ने आर्म्स एक्ट-25-54-59 के तहत सैक्टर-36 थाने में दर्ज करवाया। पकड़े गए आरोपी की पहचान धनास के स्मॉल फ्लैट नंबर-722/सी निवासी शरीक उर्फ शान (34) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को सोमवार कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
डीसीसी के इंस्पैक्टर नरिन्द्र पटियाल की सुपरविजन में हैड कांस्टेबल मंगत सिंह गणतंत्र दिवस के चलते अपनी टीम के साथ सैक्टर-43 बस स्टैंड की पिछली साइड पेट्रोलिंग कर रहे थे। रविवार करीब 4 बजे सीटीयू वर्कशॉप की तरफ से आ रहा एक शख्स पुलिस को देखकर घबरा गया और वापस जाने लगा। शक होने के चलते पेट्रोलिंग डय़ूटी कर रही पुलिस टीम ने उसे कुछ ही दूरी पर जाकर पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम व पता बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने जब उससे पिस्टल का लाइसेंस व परमिट मांगा, तो वह टाल मटोल करने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ सैक्टर-36 थाने में आर्म्स एक्ट के तहत केस रजिस्टर्ड करवाकर उसे गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस जांच में सामने आरोपी के खिलाफ झगड़े के केस दर्ज हैं और इसी मकसद से वह पिस्टल व कारतूस यूपी से लाया था। आरोपी के पिछले क्रिमिनल बैकराउंड में सामने आया कि उस पर 2011,2012 व 2015 में सैक्टर-36 व सैक्टर-17 थाने में झगड़े व डकैती के केस दर्ज हैं। कुछ केसों में आरोपी कोर्ट से भगौड़ा भी करार दिया जा चुका है।