चंडीगढ़

फंट्र की जगह कार रिवर्स, शटर तोड़कर लेंसकार्ट के शौरूम में जा घुसी कार

पीजीआई के हॉस्टल में घुसे चोर, 4 कमरों के ताले तोड़कर 5 डॉक्टरों के लैपटॉप चोरी

चंडीगढ़, 26 जुलाई: पीजीआई के हॉस्टल में अज्ञात चोरों ने चोरी की पांच वारदातों को अंजाम दे डाला। दरअसल अज्ञात चोरों ने पीजीआई के हॉस्टल में 4 कमरों के ताले तोड़कर 5 डॉक्टरों के लैपटॉप चोरी कर लिए। इसके अलावा चारों ने वहां से कैश व अन्य सामान भी चुरा लिया। मामले की शिकायत मिलने के बाद सैक्टर-11 थाना पुलिस ने अज्ञात चोरा के खिलाफ केस दर्ज कर सभी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।
जानकारी के अनुसार सैक्टर-12 पीजीआई स्थित हॉस्टल के कमरा नंबर 215 में रहने वाले जूनियर डॉक्टर परवीन ने अपने कमरे से लैपटॉप और नगदी चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता डॉक्टर ने बताया कि वह पीजीआई के जूनियर रेसिडेंट के पद पर काम करते हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह 8करीब वह रोज की तरह अपने हॉस्टल के कमरा नंबर 215 में ताला लगा कर अपनी ड्यूटी पर गए हुए थे। ड्यूटी खत्म होने के बाद जब पहली मंजिल पर मौजूद अपने हॉस्टल के कमरे पर पहुंचे तो पाया कि दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ है। गेट पर ताला गायब देख वह कमरे में पहुंचे तो उन्होंने पाया कि अलमारी में रखा उनका लैपटॉप और पर्स से 3 हजार रु पये गायब है। कमरे से बाहर निकल वह पूछताछ कर ही रहे थे कि पता चला कि हॉस्टल के उसी मंजिल पर मेमो सर्जरी में तैनात डॉक्टर हेत उपाध्याय के कमरा नंबर 319 कभी ताला तोड़ा गया है। जहां से आरोपी डेल कंपनी का लैपटॉप व 3500 रु पये चोरी कर ले गए हैं। हॉस्टल के कमरों में हुई चोरी की खबर पूरे पीजीआई स्टाफ में फैल गई। इसके बाद जब हॉस्टल में रहने वाले कुछ और डॉक्टर आए तो पता चला कि दूसरी मंजिल पर कमरा नंबर -317 में रहने वाले डॉक्टर मनु शर्मा के कमरे का ताला तोड़कर लैपटॉप, दो हार्ड डिस्क,1 यूएसबी ड्राइव, ब्लूटूथ हेडफोन व 5000 कैश चोरी हुआ है। इसी के साथ आरोपी चोर कमरा नंबर 318 में रहने वाले डॉक्टर श्रवण झा और प्रदीप के कमरे का ताला तोड़कर दोनों डॉक्टरों के लैपटॉप चोरी कर ले गए। इस तरह अज्ञात आरोपी चोरों ने पीजीआई के हॉस्टल में मौजूद 4 कमरों के ताले तोड़ कर 5 लैपटॉप और नगदी चोरी कर फरार हो गए। मामले में सेक्टर 11 थाना पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ के तर्ज पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस वारदात को लेकर हॉस्टल के स्टाफ से भी पूछताछ करने में जुटी है। साथ ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे कि आरोपियों का कोई सुराग लग सके।
मंत्री संदीप सिंह पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने हैडक्वार्टर में मचाया बवाल
-अफसरों के न मिलने पर पुलिसकर्मियों से उलझी पीड़िता, एसएसपी ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया

चंडीगढ़, 26 जुलाई: हरियाणा के मंत्री संदीप पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच ने वीरवार सुबह सैक्टर-9 स्थित पुलिस हैड क्वार्टर में पहुंचर जमकर बवाल मचाया। आला अधिकारियों से मिलने पहुंची जूनियर कौच को जब कोई अधिकारी वहां नहीं मिला तो वह पुलिसकर्मियों से उलझ गई। हालांकि बाद में एसएसपी कंवरदीप कौर पुलिस मुख्यालय पहुंची और उन्होंने महिला को जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद पीड़िता शांत हुई।
बुधवार सुबह 10 बजे के करीब जूनियर महिला कोच चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों से मिलने के लिए पुलिस मुख्यालय पहुंची थी। जब उसे वहां कोई नहीं मिला तो एसएसपी दफ्तर के सामने वह जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगी। दअरसल पीड़िता जूनियर कोच आरोपी मंत्री की गिरफ्तारी ना होने से नाराज थी।  लेकिन मुख्यालय में काफी देर इंतजार करने के बाद जब उसे कोई वरिष्ठ अधिकारी दफ्तार में नहीं मिला तो उसने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान  पुलिस  मुख्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने उसे समझाने का प्रयास किया,लेकिन वह उनसे भी उलझने लगी। यह देख मौजूद कर्मचारियों की ओर से घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। मैके पर पहुंची सैक्टर-3 थाना पुलिस के अधिकारी महिला को समझाते हुए शांत करने में लगे रहे। इसी दौरान एसएसपी कंवरदीप कौर भी मुख्यालय पहुंच गई और जांच का हवाला देकर जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया,तब जाकर महिला शांत हुई।
क्या था मामला
जूनियर महिला कोच की ओर से यौन उत्पीडन के संबंध में दी गई शिकायत पर 30 दिसंबर 2022 को हरियाणा सरकार के मंत्री एवं पूर्व ओलंपियन और भारतीय हॉकी टीम के कप्तान रहे संदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। चंडीगढ की सैक्टर-26 थाना पुलिस ने संदीप सिंह के खिलाफ पीछा करने, अवैध रूप से बंधक बनाने, यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया था। महिला कोच का आरोप है कि मंत्री संदीप ने उन्हें शारीरिक और मानिसक रूप से परेशान किया। पहले तो उन्होंने बचने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने परेशान करना जारी रखा। मामले में एसएसपी चंडीगढ़  की ओर से  डीएसपी पलक गोयल की अध्यक्षता में जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। टीम के द्वारा दोनों पक्षों से पूछताछ की जा चुकी है। लेकिन पुलिस की ओर से अब तक केस में मंत्री संदीप सिंह की गिरफ्तारी नहीं की है।

स्पा की आड़ में सैक्स का धंधा, अमेजिंग-डे का मालिक सागर खान गिरफ्तार
-पुलिस ने दो लड़कियां भी करवाई रेस्कयू, नारी निकेतन में भेज दी, आरोपी भेजा जेल में

चंडीगढ़, 26 जुलाई: स्पा की आड़ में सैक्स रैकेट के धंधे पर चंडीगढ़ पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। एसएसपी यूटी कंवरदीप के आदेशानुसार पहले साऊथ डिवीजन में पुलिस ने कई स्पा सैंटरों का पर्दाफाश किया और बुधवार देर रात डीएसपी नॉर्थ/ईस्ट पी.अभिनंदन व एसएचओ मौली जागरां सतनाम सिंह व उनकी टीम ने मनीमाजरा की हाउसिंग बोर्ड के पास स्थित अमेजिंग-डे स्पा सैंटर पर छापेमारी करते हुए उसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया और उस स्पा सैंटर से 25-25 साल के लगभग की दो लड़कियों को पुलिस ने रेस्क्यू करवा लिया। दोनों लड़कियों को पुलिस ने नारी निकेतन में भेज दिया। वहीं पुलिस ने इस स्पा सैंटर के मालिक सागर खान के खिलाफ केस दर्ज कर उसे वीरवार को कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस के अनुसार मनीमाजरा हाउसिंग बोर्ड कांप्लेक्स के नजदीक अमेजिंग-डे नाम से एक स्पा सैंटर है। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस स्पा सैंटर में स्पा की आड़ में सैक्स रैकेट चलाया जाता है। सूचना मिलने के आधार पर डीएसपी नॉर्थ/ईस्ट पी अभिनंदन ने एक टीम बनाई। जिसमें सब इंस्पैक्टर अवतार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया। पुलिस टीम ने फर्जी ग्राहक भेजकर मामले की पूरी जानकारी हािसल कर ली। जिसके बाद वीरवार देर रात डीएसपी की अगवुाई में मौली जागरां थाना एसएचओ सतनाम सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों व लेडी कांस्टेबलों ने स्पा में छापेमारी कर दी। इसी दौरान पुलिस ने वहां से दो लड़कियों को रेस्क्यू करवाया और इस स्पा सैंटर के मालिक सागर खान के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार सागर खान स्पा की आड़ में सैक्स के नाम पर प्रति कस्टमर से 2500 से तीन हजार के बीच में लेता था। वहीं पुलिस का कहना है कि शहर में अगर किसी भी स्पा सैंटर के बारे में इस तरह से सूचना मिली तो  उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा।

 

लेडी होमगार्ड का एक्टिवा चोरी, शहर में स्नैचिंग, लूटपाट करने वाले दो गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार, आरोपियों ने दो नाबालिग भी शामिल
-एक आरोपी चार साल के बच्चे से कुकर्म में भी शामिल, एक मर्डर में शामिल

चंडीगढ़, 26 जुलाई: डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल (डीसीसी) की टीम ने एक लेडी होमगार्ड का एक्टिवा चोरी, शहर में स्नैचिंग-लूटपाट करने वाले दो गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक नाबालिग तो 4 साल के बच्चे से कुकर्म केस में भी शामिल है, जबकि आरोपी पर पहले से एक हत्या का केस भी दर्ज किया जा चुका है। आरोपियों से पुलिस को कुल 13 मोबाइल फोन, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक कमानीदार चाकू व तीन एक्टिवा स्कूटर बरामद हुए हैं। दोनों नाबालिगों को जुवेनाइल जस्टिस समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया जबकि बाकी के आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है।
पहले गैंग के तीन सदस्य बोटैनिक्ल गार्डन के पास से दबोचे

डीसीसी के डीएसपी डॉ विकास श्योकंद ने वीरवार को प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बताया कि इंस्पैक्टर जसमिन्द्र सिंह की सुपरविजन में सब इंस्पैक्टर सपिन्द्र सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर अन्य पुलिस टीम के साथ मिलकर बोटैनिक्ल गार्डन, खुड्डा लाहौरा के पास नाकाबंदी की हुई थी। वहां पर बिना नंबर प्लेट के एक्टिवा पर सवार तीन युवकों को पुलिस ने रोक लिया। जिनमें से 14 व 17 साल के दो नाबालिग थे जबकि एक आरोपी की पहचान नया गांव निवासी सूरज (19) के रूप में हुई है। पुलिस ने सूरज की निशानदेही पर उससे एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस व पांच मोबाइल फोन बरामद किए जबकि एक नबालिग से दो जिंदा कारतूस व दूसरे नाबालिग से एक मोबाइल व एक एक्टिवा बरामद हुआ। इस संबंध में डीसीसी ने सारंगपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट-25-54-59 के तहत केस दर्ज किया। पुलिस पूछताछ में सूरज ने बताया कि वह अंबाला के एक शख्स से देसी कट्टा लाया था। इसके अलावा वह चंडीगढ़ के विभिन्न हिस्सों में चोरी व स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों से बरामद हुआ एक्टिवा स्कूटर वूमेन पुलिस स्टेशन में तैनात लेडी होमगार्ड का है। होमगार्ड ने 14 जुलाई को सारंगपुर थाने में एक्टिवा चोरी की एफआईआर दर्ज करवाई थी। वहीं पुलिस जांच में सामने आया कि 21 मार्च 2022 को सारंगपुर में 4 साल के एक बच्चे से कुकर्म करने वाला उक्त दो नाबालिगों में से एक शामिल था।
दूसरे गैंग के दो सदस्य काली माता मंदिर के पास से गिरफ्तार
डीएसपी विकास श्योकंद नेबताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई राजेश कुमार ने अपनी अन्य पुलिस टीम के साथ काली माता मंदिर, धनास से पीजीआई जाने वाले रास्ते पर ट्रैप लगाया, जहां पुलिस ने एक्टिवा वर सवार दो युवकों को रोक लिया। पुलिस ने जब एक्टिवा के कागजात मांगे, तो दोनों आरोपी टाल मटोल करने लगे। आरोपियों की पहचान नया गांव निवासी संजय उर्फ सत्य (21) व मोहित (22) के रूप में हुई है। आरोपियों से पुलिस ने एक एक्टिवा के अलावा एक कमानीदार चाकू व छह मोबाइल फोन बरामद किए, जो आरोपियों ने विभिन्न हिस्सों से चुराए थे। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने कुराली से एक्टिवा चोरी किया था। आरोपी मोहित का पिछला क्रिमिनल बैकराउंड भी सामने आया है, जिसमें उसके खिलाफ पहले एक हत्या का केस भी दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सैक्टर-11 थाने में 25 जुलाई को आर्म्स एक्ट-25-54-59 के तहत केस दर्ज करवाया।
घरों में कहते थे नाइट शिफ्ट में जॉब कर पैसे कमाते हैं
डॉ विकास श्योकंद ने बताया कि पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने अब तक चोरी, स्नैचिंग व बर्गलरी के 100 केसों को अंजाम दिया है। आरोपियों ने अपने घरवालों के खातों में करीब दस लाख की ट्रांजैक्शन की हुई है। दरअसल दोनों ही गिरोह चोरी स्नैचिंग, लूटपाट के पैसे अपने घर में देकर यह कहते थे कि वह नाइट शिफ्ट में काम करते थे, लेकिन डीसीसी ने दोनों गिरोह का पर्दाफाश कर उनके परिजनों सामने भी सच उजागर कर दिया।

 

फंट्र की जगह कार रिवर्स, शटर तोड़कर लेंसकार्ट के शौरूम में जा घुसी कार
-लाखों के चश्में टूटे, एलईडी भी टूटी, दुकान के दो वर्कर को आई गंभीर चोटें, जांच शुरू

चंडीगढ़, 26 जुलाई: सैक्टर-22 स्थित लेंसकार्ट में वीरवार सुबह फ्रेंट की रिवर्स करने पर एक महिला ने शौरूम का शटर तोड़ते हुए कार अंदर घुसा दी। हादसे में लाखों के चश्मे टूट कर चकनाचूर हो गए और इस हादसे में इस शौरूम के दो वर्कर राकेश व नितिन को चोटें भी आई हैं जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सैक्टर-22 में अनिल कैमिस्ट शॉप के साथ में लेंसकार्ट शौरूम है। उनके शौरूम के बाहर पार्किग है, जहां एक कार पार्क थी। वीरवार सुबह एक महिला कार के अंदर बैठी और कार फ्रंट ले जाने के बजाए उन्होंने रिवर्स करते हुए रेस पर पैर दबा दिया और तेज रफ्तार कार रिवर्स होती हुई सीधा लेंसकार्ट के शौरूम के अंदर जा घुसी। बताया जा रहा है कि यह शौरूम वीरवार को 7 बजे ही खुल गया था। दरअसल वह अपना स्टॉक चैक कर रहे थे। जिसके चलते उन्होंने शौरूम का आधा ही शटर खोला हुआ था। कार की रफ्तार इतनी तेजी से थी कि कार ने शटर तोड़ते हुए शौरूम के दो वर्करों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसके अलावा शौरूम में लाखों चश्में चकनाचूर हो गए और एलईडी व अन्य सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। वर्करों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने घायल हुए दोनों वर्करों को तरंत अस्पताल में पहुंचाया। वहीं महिला सैक्टर-22 की रहने वाली है, जिनकी कार ऑटोमैटिक बताई जा रही है। महिला के जानकारों ने बताया कि अचानक से फ्रंट की जगह पर उनसे रिवर्स हो गई और इसी कारण हादसा हुआ है। महिला द्वारा शौरूम मालिक को दो लाख बतौर नुक्सान की भरपाई देने की ऑफर की गई है फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

 

 

गांव टांडा में नदी में बहा 55 साल के व्यक्ति का शव धनास में मिला
चंडीगढ़, 26 जुलाई: गांव टांडा नजदीक जयंती देवी से नदी में बहे 55 साल के एक व्यक्ति का शव बुधवार सुबह धनास की अंबेडकर कॉलोनी के पीछे बह रही नदी में मिला। मृतक की पहचान निर्मल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी ही।
जनकारी के अनुसार टांडा निवासी निर्मल सिंह  मंगलवार को अपने घर नही पहुंचे, जिसके चलते उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना भी दी हुई थी। वहीं बुधवार सुबह धनास की अंबेडकर कॉलोनी के पीछे नदी में निर्मल सिंह का शव मिला। वहीं पुलिस के अनुसार टांडा में पानी का फ्लो काफी था, जिसके चलते वह वहां पानी मे बह गए थे और बुधवार को उनका शव धनास में मिला।
बच्चा पैदा न होने से परेशान गर्भवती महिला ने लगाया फंदा, मौत
चंडीगढ़, 26 जुलाई: बच्चा पैदा न होने से परेशान 29 साल की गर्भवती ने अपने सेक्टर 44 स्थित घर मे फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान अंजलि शर्मा के रूप में हुई है। सेक्टर 34 थाना पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को बुधवार  शाम करीब 4 बजे सूचना मिली कि सेक्टर 44 में एक महिला ने फंदा लगा लिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस उन्हें अस्पताल ले गयी जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार उनका पति पीजीआई में सिक्योरिटी गार्ड की जॉब करता ही। पहले भी महिला कई बार गर्भवती हुई थी, लेकिन किसी कारणवश उनका बच्चा पैदा नही हुआ। जिसके चलते परेशान होकर अंजलि ने आत्महत्या कर ली। अंजलि की 2 साल पहले शादी हुई थी। घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नही हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!