चंडीगढ़

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी दीपू बनूड़ को पटियाला जेल से लाया ऑपरेशन सेल

-आरोपी के दो गुर्गो को ऑपरेशन सेल ने पकड़ा था, बनूड़ 27 तक रिमांड पर

चंडीगढ़, 25 जुलाई: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर दीपू बनूड़ को मंगलवार ऑपरेशन सेल की टीम प्रोडक्शन वारंट पर चंडीगढ़ लाई। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत से पुलिस ने उसका 27 तारीक तक का पुलिस रिमांड हासिल किया है। हाल ही में ऑपरेशन सेल की टीम ने दीपू बनूड़ के दो गुर्गो को फिरौती वसूलने के मामले में गिरफ्तार किया था और उसकी के सिलसिले में ऑपरेशन सेल की टीम दीपू को प्रोडक्शन वारंट लाई है। पुलिस के अनुसार आरोपी से अहम खुलासे हो सकते हैं।
दरअसल  गैंगस्टर लॉरेस बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर दीपू बनूड़ के गुर्गे उसके इशारों पर बिजनेसमैन, प्रापट्री डीलर्स, बिल्डर्स, होटल मालिकों, रेस्टोरोंट मालिकों, नाइट क्लब के मालिकों व शराब के ठेकदारों को धमकियां देकर फि6 माह में 50 लाख के करीब की फिरौती वसूल चुके थे। जिसके चलते ऑपरेशन सेल ने 18 जुलाई को सैक्टर-31 थाने में आईपीसी की धारा 384,386,34 व आर्म्स एक्ट-25-54-59 के तहत केस दर्ज करवाया था। केस दर्ज करवाने के बाद 19 जुलाई को ऑपरेशन सेल के इंचार्ज हरिन्द्र सिंह सेखों की टीम ने रवि बनूड़ को गिरफ्तार कर लिया था और उसकी निशानदेही पर ऑपरेशन सेल ने मलोया कालोनी, चंडीगढ़ निवासी सोमदत्त को भी गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने रवि बनूड़ से दो पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस, एक एक्टिवा व फिरौती की 1 लाख 57 हजार की रकम बरामद की जबकि सोमदत्त से एक पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन व 45 हजार रुपए की रकम बरामद की थी। ऑपरेशन सेल की जांच में सामने आया था कि गैंगस्टर दीपू बनूड़ इस समय पटियाला जेल में बंद है और वह जेल के अंदर से ही लोगों से फिरौती मांगने का धंधा चला रहा है। दरअसल रवि बनूड़ उसका चचेरा भाई है, जिसका जेल में दीपू बनूड़ से अक्सर मिलना-जुलना होता था। पुलिस के मुताबिक दीपू बनूड़ फिरौती के लिए लोगों को जान से मारने की धमकियां देता था  और उसके इशारों पर रवि बनूड़, सोमदत्त, अमनदीप सिंह उर्फ मनी राजपूत व अन्य फिरौती की रकम लेकर आते थे।  जिसके चलते ही ऑपरेशन सेल दीपू बनूड़ से पूछताछ करने के लिए उसे पटियाला जेल से चंडीगढ़ लाया था।
 

किडनैपिंग-बलात्कार व चोरी के केस में सालों से फरार दो भगौड़ों को पीओ सेल ने दबोचा

चंडीगढ़, 25 जुलाई: किडनैपिंग-बलात्कार व चोरी के केस में सालों से फरार दो भगौड़ों को पीओ सेल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान यूपी के जिला बस्ती निवासी राज कुमार व बहलाना निवासी गुरमीत सिंह के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
जानकारी के अनुसार जिला बस्ती, यूपी निवासी राज कुमार के खिलाफ सैक्टर-11 थाने में 31 जनवरी 2011 को किडनैपिंग व बलात्कार का केस दर्ज किया गया था। जिसमें बताया गया था कि आरोपी राज कुमार 16 साल की नाबालिग को किडनैप कर अपने गांव ले गया था, जहां उसे कई बार नाबालिगा से बलात्कार किया। पुलिस टीम उसके गांव पहुंची तो और नाबालिगा को रेस्क्यू करवा लिया गया, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गया था। आरोपी को कोर्ट ने 5 मई-2011 को भगौड़ा करार करार कर दिया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी यूटी कंवरदीप कौर की सुपरविजन में  पीओ सेल के इंचार्ज इंस्पैक्टर हरिओम शर्मा द्वारा एक बनाई गई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के बारे में जानकारी हासिल करते हुए उसे लांडरां, मोहाली से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जब फरार हुआ था, तो सबसे पहले वह राजस्थान के कोटा में गया, जहां उसने लेबर का काम करना शुरू कर दिया।  इसके बाद वह पंजाब, यूपी, दिल्ली व नेपाल भी रहा, लेकिन आखिरकार उसे 12 साल बाद पीओ सेल ने धर दबोचा। दूसरे मामले में बहलाना निवासी गुरमीत सिंह के खिलाफ 6 जनवरी 2016 को सैक्टर-31 थाने में चोरी का केस दर्ज हुआ था। कोर्ट में पेशी पर न जाने के चलते उसे 17 जुलाई 2023 को कोर्ट ने भगौड़ा करार कर दिया था। आरोपी की जानकारी हासिल करते हुए पीओ सेल की एक अन्य टीम ने उसे धर दबोचा।

 

शमशान के पास जुआ खेलते दो गिरफ्तार, 6 हजार बरामद
चंडीगढ़, 25 जुलाई : सैक्टर-25 स्थित शमशान घाट के गेट के पास जुआ खेलने वाले दो युवकों को सैक्टर-24 पुलिस चौकी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान डड्डू माजरा कालोनी निवासी अमन व सैक्टर-25 निवासी हरदीप सिंह के रूप में हुई है। आरोपियों की तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से कुल 6 हजार रुपए बरामद हुए हैं। इस संबंध में सैक्टर-11 थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट-13ए-3-67 के तहत केस दर्ज कर बाद में दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया।
पर्स चोरी करता रंगे हाथ काबू, किया पुलिस के हवाले
चंडीगढ़, 25 जुलाई : सैक्टर-27-सी निवासी संतोष कुमार ने पुलिस को शिकायत दी कि इसी सैक्टर के बूथ नंबर-29 के पा से एक शख्स को उन्होंने उनका पर्स चोरी करता हुआ पकड़ा है। पर्स में 1 हाजर रुपए, एलपीजी कार्ड व एसबीआई क्रेडिट कार्ड था। आरो की पहचान सैक्टर-28-सी के मकान नंबर-2384 निवासी रवि के रूप में हुई है। उन्होंने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। सैक्टर-26 थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
नया गांव बैरियर के पास महिला की गोल्ड चेन स्नैच
चंडीगढ़, 25 जुलाई : नया गांव बैरियर के पास से बाइक सवार दो युवकों ने एक महिला की चेन छीन ली और वहां से फरार हो गए। पीड़ित हरिन्द्र कौर की शिकायत पर सैक्टर-11 थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।
काले रंग की कार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौत
चंडीगढ़, 25 जुलाई : किशनगढ़ टर्न से संत कबीर लाइट प्वांइट के बीच में काले रंगे की एक कार के चालक ने पैदल जा रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी। जिसके बाद उन्हें सैक्टर-32 के जीएमसीएच में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग की आयु लगभग 60 साल के आसपास बताई जा रही है। हालांकि बुजुर्ग की अभी पहचान नहीं हो सकी। मौके से कार चालक फरार हो गया। सैक्टर-26 थाना पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस लाइन में तैनात हैड कांस्टेबल जतिन्द्र सिंह की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
9 साल की बच्ची को कार ने मारी टक्कर, पीजीआई रैफर
चंडीगढ़, 25 जुलाई : सैक्टर-44 निवासी एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि इसी सैक्टर के मकान नंबर-593 के पास एक सफेद रंग की कार के चालक ने साइकिल पर जा रही उनकी 9 साल की बेटी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। घायल बच्ची को चेतन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से बच्ची को पीजीआई रैफर कर दिया गया। सैक्टर-34 थाना पुलिस ने अज्ञात कार चालक  के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
महिला से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
चंडीगढ़, 25 जुलाई : सैक्टर-32 के जीएमसीएच के गेट नंबर-3 के पास से एक महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पिंजाैर की विश्वकर्मा कालोनी निवासी 29 साल के नितिन के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 के तहत केस दर्ज कर बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया। महिला ने शिकयत में कहा कि आरोपी जीएमसीएच-32 ग्रीन बेल्ट में काम करने आया था। इसी दौरान उसने उनसे छेड़छाड़ की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!