लॉरेंस बिश्नोई की सोपू पार्टी के लीडर के बाद हिमाचल की पार्वती नदी के पास से चरस का मेन सप्लायर गिरफ्तार..2.50 किलो चरस बरामद
-क्राइम ब्रांच ने दो दिनों में दो ड्रग पेडलरों से बरामद की 5 किलो के करीब चरस
चंडीगढ़, 19 जनवरी: लॉरेंस बिश्नोई की सोपू पार्टी के लीडर के बाद अब हिमाचल के जिला कुल्लू में पार्वती नदी के पास से क्राइम ब्रांच की टीम ने चरस के मेन सप्लायर को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मंडी के शालवाड़ निवासी भुवनेश्वर (26) के रूप में हुई है। पुलिस ने अब एफआईआर में एनडीपीएस की धारा 29 जोड़ दी है। पकड़े गए मुख्य आरोपी को पुलिस ने वीरवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया है।
क्राइम ब्रांच के इंस्पैक्टर सतविन्द्र सिंह की सुपरविजन में पुलिस टीम 17 जनवरी को सैक्टर-39 में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने सैक्टर-39 के मकान नंबर-1740 निवासी परवेश (26) को 2 किलो 400 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी कॉलेज व पंजाब यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने वाल भोले-भाले छात्रों को अपने जाल में फंसा कर सप्लाई करता था। यह भी सामने आया कि आरोपी हिमाचल से प्रति 10 ग्राम, 800 रुपयों की लाकर यहां पर वह 3000 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बेचता था। आरोपी ने किसी समय पंजाब यूनिवर्सिटी में लॉरेंस बिश्नोई की सोपू पार्टी में हिस्सा भी लिया था। इसके अलावा आरोपी के भाई अक्षय को भी चंडीगढ़ पुलिस ने एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट के केस में गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी का पुलिस रिमांड हासिल करने के बाद उसने खुलासा कि वह जिला मंडी के गांव शालवाड़ के रहने वाले भुवनेश्वर से लाता था। जिसके चलते क्राइम ब्रांच की टीम ने उसके बारे में अहम जानकारी जुटाकर उसे कुल्लू के गांव कटगला स्थित पार्वती नदी के पास से दबोच लिया। उससे पुलिस को 2 किलो 500 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों से अब लगभग 5 किलो चरस बरामद हुई है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी भुवनेश्वर हिमाचल के जंगलों में चरस की खेती करता था और जब चरस पक जाती थी, तो वह नेपाल से दिहाड़ी पर मजदूर बुलाकर उसकी कटाई करवाता था और फिर आगे कस्टमरों को बेचता था। पुलिस ने उसका भी रिमांड हासिल किया है। उससे पुलिस की पूछताछ जारी है।