चंडीगढ़, 4 नवंबर: फैस्टिवल सीजन के चलते सैक्टर-18 में सड़क से इनोवा गाड़ी हटाने को कहा तो एक चालक ने ट्रैफिक पुलिस के एएसआई से गाली गलौच करते हुए उसे गाड़ी से टक्कर मार दी। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और एएसआई की शिकायत पर आरोपी कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस विभाग के एमटी सेक्शन, पुलिस लाइन में कार्यरत एएसआई ईश्वर सिंह की शिकायत पर पंजाब नंबर की इनोवा कार के अज्ञात चालक के खिलाफ सैक्टर-19 पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोप के मुताबिक कार चालक ने शिकायतकर्ता पुलिसकर्मी को धक्का देकर कार से चोट पहुंचाई। बीते 3 नवंबर को सैक्टर-18 के बाजार में दोपहर लगभग 2.30 बजे यह घटना घटी। हमले में शिकायतकर्ता घायल हो गया और उन्हें इलाज के लिए सैक्टर-16 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। त्यौहारों के सीजन को लेकर बीते 22 अक्तूबर से वह अस्थाई रूप से ट्रैफिक पुलिस में लगी थी। वह सैक्टर-18 बाजार में सुबह 8 से रात 8 तक की ड्यूटी पर थे। बीती दोपहर को पंजाब नंबर की पीजेएस 0008 गाड़ी गलत जगह सड़क पर ही खड़ी थी। गाली चालक को वहां से गाड़ी हटाने को कहने पर उसने गालियां देकर धक्का मार गाड़ी में फरार होने लगा। जब एएसआई ने उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उसे गाड़ी से टक्कर मार कर नीचे गिरा दिया। वह गाड़ी को बैक कर एक तरफ से निकल गया। इस दौरान शिकायतकर्ता के पैर में चोट आई और उनकी वर्दी भी फट गई। शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपी ने जानबूझकर उन्हें टक्कर मारी और उनकी सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाई। इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। आरोपी की वीडियो भी बनाई गई है।