फिरोजपुर के दो चोर-स्नैचर बेनकाब..एक गोल्ड चेन व चोरी के 6 टू-व्हीलर बरामद
-31 जुलाई को स्नैचिंग के बाद हो गए थे फरार, लेकिन बाद में किसी और केस में पकड़े गए थे
-दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने दो थानों के चोरी व स्नैचिंग के 6 केसों को सुलझाया
चंडीगढ़, 16 अगस्त: फिरोजपुर के रहने वाले दो चोर-स्नैचरों को गिरफ्तार कर सैक्टर-17 पुलिस स्टेशन की टीम ने कामयाबी हासिल की है। आरोपियों की पहचान फिरोजपुर के भरत नगर निवासी विशाल (24) व गांव हसमितवाला, जीरा, फिरोजपुर निवासी लवप्रीत (23) के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों से पुलिस को एक गोल्ड चेन व छह टू-व्हीलर बरामद हुए हैं। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी से सैक्टर-17 थाने में दर्ज चोरी व स्नैचिंग के पांच केसों को सुलझा लिया गया है। जबकि सैक्टर-34 थाने के अंतर्गत बुड़ैल चौकी में एक एक्टिवा चोरी की डीडीआर दर्ज थी और उसे भी सुलझा लिया गया है।
एसएसपी यूटी कंवरदीप कौर के आदेशानुसार सैक्टर-17 थाने के एसएचओ राजीव कुमार व एडिशनल एसएचओ बलविन्द्र सिंह की सुपरविजन में पुलिस टीम ने उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। दरअसल यह दोनों आरोपी 30/31 जुलाई को स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे और बाद में किसी और केस में पकड़े गए थे। इस समय दोनों आरोपी बुड़ैल जेल में बंद थे। पुलिस दोनों को 14 अगस्त को प्रोडक्शन वारंट पर लाई और दोनों की गिरफ्तारी डालने के बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां अदालत से पुलिस ने दोनों का एक-एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया। रिमांड के दौरान आरोपियों ने शहर में चोरी व स्नैचिंग की वारदातें कबूली। दोनों की निशानदेही पर फिर पुलिस ने स्नैच की हुई एक गोल्ड चेन व चोरी किए 6 टू-व्हीलर बरामद किए।
किस थाने के कौन से केस सुलङो..क्या-क्या हुआ रिक्वर
केस तारीख रिक्वरी पुलिस स्टेशन
स्नैचिंग 30 जुलाई-2023 गोल्ड चेन 17
चोरी 26 जुलाई-2023 टू-व्हीलर 17
चोरी 31 जुलाई-2023 टू-व्हीलर 17
चोरी 02 मार्च-2023 टू-व्हीलर 17
चोरी 19-10-2022 टू-व्हीलर 17
मौली जागरां पुलिस ने श्री मुक्तसर साहिब निवासी 22.66 ग्राम चिट्टे के साथ काबू
चोरी इसी साल टू-व्हीलर बुड़ैल चौकी-आरोपी को पुलिस ने किया कोर्ट में पेश..पुलिस ने हासिल किया 2 दिन का रिमांड
चंडीगढ़, 16 अगस्त: मौली जागरां थाना पुलिस ने मक्खन माजरा टर्न के नजदीक से श्री मुक्तसर साहिब के रहने वाले एक युवक को 22.66 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अंग्रेज सिंह (28) के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ मौली जागरां थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट-21 के तहत केस दर्ज कर उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत से पुलिस ने उसका दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। रिमांड के दौरान आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है।
मौली जागरां थाना प्रभारी सतनाम सिंह की सुपरविजन में सब इंस्पैक्टर अवतार सिंह अन्य पुलिस टीम के साथ गांव मक्खन माजरा में पेट्रोलिंग डय़ूटी कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही थी कि सामने से आ रहा एक शख्स पुलिस को देखकर घबरा गया और वापिस जाने लगा। शक होने के चलते पुलिस ने कुछ ही दूरी पर जाकर उसे पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम व पता बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 22.66 ग्राम चिट्टा बरामद किया। वहीं पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी कोटकपूरा के रहने वाले एक शख्स से सस्ते दामों पर चिट्टा लाकर यहां महंगे रेट में सप्लाई करने आया था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोच लिया। पुलिस को आरोपियों से कुछ अहम जानकारियां हासिल हुई हैं। जिन पर पुलिस ने काम करना शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान उससे अन्य ड्रग पेडलरों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।