कनाडा बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस ने यूएपी एक्ट के तहत भी दर्ज किया केस
चंडीगढ़, 11 मार्च: कनाडा बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ पंजाब के बाद अब चंडीगढ़ पुलिस ने भी यूएपी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। गोल्डी बराड़ लगातार अपराधिक गतिविधियों में शामिल होता आ रहा है और बार-बार व्यापारियों से फिरौती की धमकियां देता है और जो भी उसकी धमकियों को नजरअंदाज करता है, तो वह उस पर या फिर उसके घर पर फायरिंग करवा देता है।
हाल ही में चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने गोल्डी बराड़ के सात गुर्गो को गिरफ्तार किया था, जिनमें से एक लड़की भी शामिल थी। इन सभी ने मिलकर कोर्ट के अंदर पुरानी रंजिश के चलते गैंगस्टर भुप्पी राणा की हत्या करनी थी, लेकिन उससे पहले ही क्राइम ब्रांच की टीम ने इन सातों को बेनकाब कर दिया गया था। इसके अलावा सैक्टर-5 में बिजनेसमैन कुलदीप मक्कड़ के घर में फायरिंग करवाने वाले गोल्डी बराड़ के गुर्गो को चंडीगढ़ की डीसीसी व सैक्टर-3 थाना पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार किया था। इसी के चलते बार-बार फिरौती के लिए धमकियां देनी और अवैध रूप से पैसे मांगने के चलते और गोल्डी बराड़ के कुछ गुर्गे आंतकी गैंग के सदस्य थे जिसके चलते ही चंडीगढ़ पुलिस ने भी गोल्डी बराड़ के खिलाफ यूएपी के तहत भी केस दर्ज कर लिया।