चंडीगढ़ : रेस्टोरेंट से एक थाली के साथ दो फ्री के लालच में फंसा बुजुर्ग..हजारों का लगा चूना
चंडीगढ़, 27 जनवरी: रेस्टोरेंट से एक थाली के साथ दो थालियां फ्री लेने के चलते एक बुजुर्ग ने अपने 38 हजार 625 रुपए गवा लिए। हालांकि शिकायत पुलिस को दी गई है। शिकायत के आधार पर साइबर सेल ने अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सैक्टर-34 के रहने वाले जसवीर सिंह (83) ने पुलिस को बताया कि वह उक्त पते पर अपने परिवार सहित रहते हैं। पीड़ित के मुताबिक 9 जनवरी 2023 को दोपहर करीब 3 बजे फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा था, जिसमें एक रेस्टोरेंट के द्वारा एक थाली के साथ दो थाली फ्री में देने की बात लिखी हुई थी। उस विज्ञापन में एक मोबाइल नंबर भी दिया गया। जब पीड़ित बुजुर्ग ने दिए गए नंबर पर कॉल की, तो उन्हें बताया गया कि ऑर्डर कैश में नहीं लेते। सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट ही रिसीव करते हैं। अज्ञात ने पीड़ित को झांसे में लेते हुए उनके डेबिट कार्ड की डिटेल मांगी। शिकायतकर्ता ने अपने डेबिट कार्ड की सारी डिटेल बता दी और उस अज्ञात शख्स ने बोला कि थोड़ी देर बाद उनके घर में खाना पहुंच जाएगा। इसी दौरान पीड़ित शिकायतकर्ता के मोबाइल नंबर पर बैंक की तरफ से एक मैसेज आया कि उनके कार्ड से बार-बार ट्रांजेक्शन हो रही थी, इसलिए शिकायतकर्ता का डेबिट कार्ड ब्लॉक कर दिया गया है। जब शिकायतकर्ता ने तुरंत ब्रांच में संपर्क किया, तो पता चला कि उनके खाते से 19312 की दो ट्रांजैक्शन हुई है। शिकायतकर्ता के खाते से कुल 38625 कटे हैं। जिसकी शिकायत तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ठगी के दो और मामले सामने आए, करोड़ों की ठगी
ठगी के दो और मामले सामने आए हैं, जिनमें करोड़ों की धोखाधड़ी हुई है। पहली शिकायत में मनीमाजरा निवासी केसी कंबोज ने बताया कि सैक्टर-5 पंचकूला स्थित स्वास्तिक विहार के जयश्री टाऊन निवासी वरिन्द्र कुमार, डेरा साहिब, मनीमाजरा निवासी नितीन कपूर व अन्य मनीमाजरा के ओल्ड रोपड़ रोड स्थित शॉप नंबर-163 मैसेर्ज लगेज सिलेक्शन में उनके साथ पार्टनर थे। इन सभी ने मिलकर फंड्स से लगभग 15 करोड का गबन किया है। शिकायत में कहा गया कि आरोपियों ने 2018 से 2020 के बीच धोखाधड़ी की है। मनीमाजरा थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दूसरी ओर सैक्टर-104 मोहाली निवासी तेजिन्द्र सिंह ने बतायसा कि सैक्टर-37-सी के मकान नंबर-2931 निवासी गुरमिन्द्र सिंह व सैक्टर-9 के एससीओ नंबर-6-7 स्थित आईआरईओ कंपनी के संजय शर्मा ने कालका, पंचकूला में जमीन की खरीद-फिरोख्त में उससे 3 करोड़, 6 लाख 25 हजार की धोखाधड़ी की है। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने 2007 में उनसे रुपए लिए थे। सैक्टर-34 थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।