Chandigarh: Elante Mall में टॉय ट्रेन का आखिर वाला डिब्बा पलटा, 11 साल के बच्चे की मौत
एलांते मॉल में टॉय ट्रेन का आखिर वाला डिब्बा पलटा, 11 साल के बच्चे की मौत
चंडीगढ़, 23 जून : एलांते मॉल मे टॉय ट्रेन का आखिर वाला डिब्बा पलट गया जिस कारण से पंजाब के जिला नवांशहर के रहने वाले 11 साल के बच्चे की मौत हो गई। शिकायत मिलने के बाद इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार घटना शनिवार रात की है। जब नवांशहर से एक परिवार छुट्टी मनाने के लिए चंडीगढ़ में आया था। इस दौरान घूमने के लिए शहर के मशहूर एलांते मॉल में आया था। जानकारी के अनुसार जतिंदर पाल सिंह नवांशहर से अपनी पत्नी-बेटे के साथ अपने चचेरे भाई गुरदीप के पास आया था। इस दौरान उनका एलांते मॉल में घूमने का प्रोग्राम बना, जतिंदर अपने बेटे शाहबाज व पत्नी के साथ आया था। वहीं उसके चचेरे भाई की पत्नी व बेटा भी उनके साथ आया था। एलांते मॉल में जाने के बाद गुरदीप के बेटे व जतिंदर पाल सिंह के बेटे ने टॉय ट्रेन में सवारी करनी चाही, इस दौरान जतिंदर पाल सिंह का बेटा व गुरदीप का बेटा टॉय ट्रेन के आखिरी डिब्बे में बैठ गए। जब ट्रेन रु की तो जितेंद्र पाल सिंह का बेटा शाहबाज डिब्बे से नीचे उतरने लगा तो इस दौरान ट्रेन का डिब्बा पलट गया। शाहबाज जमीन पर गिर गया। उसका सर जमीन पर लगा, जिस कारण उसकी हेड इंजरी आयी। उसे तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहाँ उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मृतक के पिता जतिंदर पाल सिंह की शिकायत पर टॉय ट्रेन के ड्राइवर सौरव व मैनेजमेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।