पीजीआई की हीपैटोलॉजी डिपार्टमेंट की लेडी डॉक्टर की गाड़ी से कैश व जरुरी दस्तावेज चोरी
चंडीगढ़, 25 अक्तूबर: सारंगपुर के बोटैनिक्ल गार्ड के बाहर खड़ी पीजीआई की लेडी डॉक्टर की कार से किसी अज्ञात ने कैश व जरुरी दस्तावेजों पर हाथ साफ कर दिया। आरोपी ने गाड़ी का शीशा तोड़कर वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल मधुमिता प्रेमकुमार की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में न्यू चंडीगढ़ निवासी मधुमिता ने बताया कि वह पीजीआई में डिपार्टमेंट ऑफ हीपैटोलॉजी में डॉक्टर है। उन्होंने 24 अक्तूबर को सुबह 11 बजे से 12.15 तक अपनी कार नंबर-डीएल-2सीएएस-3575 सारंपगुर स्थित बोटैनिक्ल गार्डन की पार्किग में पार्क की थी। जब वह वापिस आई तो देखा कि कार का पिछला शीशा टूटा हुआ है और अंदर से उनके 7-8 डेबिट व क्रेडिट कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, लैपटॉप, लैपटॉप बैग, मेट्रो कार्ड, पीजीआई कार्ड, 7 हजार कैश व अन्य दस्तावेज गायब थे। जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलने के बाद पीसीआर समेत थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। सारंगपुर थाना पुलिस ने उनके बयान दर्ज कर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, लेकिन अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं लग सका। बता दें कि बोटैनिक्ल गार्ड के बाहर खड़ी गाड़ियों से पहले भी चोरी की वारदातें हुई हैं।