टॉय पिस्टल के दम पर मनीमाजरा से गाड़ी स्नैच व फ्री में 4600 रुपयों का पेट्रोल डलवाने वाला किंगपिन साथी के साथ गिरफ्तार, दोनों आरोपी नशेड़ी
-दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया कोर्ट में पेश,1-1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजे
चंडीगढ, 4 जनवरी: 2 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती के बीचों-बीच मनीमाजरा में एक दंपति से टॉय पिस्टल के दम पर ब्रेजा गाड़ी स्नैच करने वाले लुटेरे व उसके साथी को मनीमाजरा थाना पुलिस को गिरफ्तार लिया है। पकड़े गए किंगपिन जीरकपुर के ऐंजल अपार्टमेंट्स निवासी अमित गुप्ता (38) व फतेहगढ़ साहिब के गांव जरखेलाना खेड़ी निवासी सतविन्द्र सिंह (38) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से ब्रेजा गाड़ी भी बरामद कर ली है। वहीं पुलिस ने आरोपियों को बुधवार कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने आरोपियों को 1-1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस की आरोपियों से पूछताछ जारी है।
मनीमाजरा में डीएसपी नार्थ-ईस्ट एसपीएस सौंधी के कार्यालय में बुधवार को प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान एसपी सिटी श्रुति अरोड़ा ने बताया कि 31 दिसंबर को रात करीब 8 बजे सूचना मिली थी कि मनीमाजरा स्थित वी-मार्ट की पार्किग से एक अज्ञात शख्स गन प्वांइट पर दंपति से कर्नाटक नंबर भी गाड़ी स्नैच कर ले गया था। मामले की शिकायत ढकौली, जीरकपुर स्थित सुषमा क्रेसेट सोसाइटी निवासी शम्मी कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को दी थी। उन्होंने बताया था कि वह 31 दिसंबर को अपनी पत्नी के साथ मनीमाजरा, एनएसी स्थित वी-मार्ट में शार्पिग करने गए थे। जैसे ही वह वापस जाने लगे, तो उनकी ब्रेजा गाड़ी नंबर-केए-03एनए-6936 में एक अज्ञात शख्स भी गाड़ी में बैठ गया और उसने अचानक से पिस्टल निकाल ली और उन्हें बाहर जाने को कहा। वह घबरा गए और तुरंत गाड़ी से बाहर आ गए। जैसे ही बाहर निकले तो आरोपी उनकी गाड़ी समेत वहां से फरार हो गया था। जिसके बाद उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मनीमाजरा थाना के प्रभारी जसपाल सिंह अन्य पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने दंपति के बयान दर्ज कर कंट्रोल रूम पर मैसेज करवाया। वहीं मनीमाजरा पुलिस ने श्रीवास्तव के बयानों पर अज्ञात लुटेरे के खिलाफ आईपीसी की धारा 392,397,506 व आर्म्स एक्ट-25-54-59 के तहत केस दर्ज किया था।
कैसे आए गिरफ्त में, जरा गौर करें
एसपी सिटी ने कहा कि 31 दिसंबर के अगले दिन आरोपी अमित गुप्ता ने 1 जनवरी को दोपहर करीब 3.42 पर सैक्टर-51 के पेट्रोल पंप में लूटी हुई ब्रेजा गाड़ी में 4600 रु पयों का पेट्रोल डलवाया था और रु पए दिए बिना गाड़ी सहित वहां से भी फरार हो गया। शिकायत पर सैक्टर-49 थाना पुलिस ने भी उस पर एक केस दर्ज किया था। वहां पर सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कैद हो गया था। वहीं एसपी श्रुति अरोड़ ने डीएसपी एसपीएस सौंधी की सुपरविजन में मनीमाजरा एसएचओ जसपाल सिंह ने एक स्पेशल टीम बनाई। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी अपने साथी के साथ किसी डीलर को गाड़ी एक लाख की बेचने जा रहा है। जिसे उन्होंने गाड़ी बेचनी थी, उसे भी उन पर शक हुआ कि वह गाड़ी इतनी सस्ती क्यों बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने आरोपी अमित गुप्ता व सतविन्द्र को मनसा देवी रोड के पास से दबोच लिया और उनसे गाड़ी बरामद कर ली। इसके अलावा आरोपी से टॉय पिस्टल बरामद की गई। पुलिस के अनुसार गाड़ी स्नैच करते समय उसके पास असली नहीं बल्कि टॉय पिस्टल ही थी।
नाभा जेल में मिले थे दोनों आरोपी, नशे के आदि भी हैं दोनों
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अमित गुप्ता मूल रूप से बरनाला का रहने वाला है। उस पर व उसके साथी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कई केस दर्ज हैं। दोनों आरोपी नाभा जेल में एक-दूसरे को मिले थे। इसके अलावा अमित गुप्ता ने वी-मार्ट में काम भी किया हुआ था। उसने दस महीने पहले ही वहां से छोड़ा था। उसे पार्किग के सारे रास्ते पता था। जिसके चलते उसने आसानी से वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने अकेले ही वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन गाड़ी बेचने के समय उसने अपने साथ सतविन्द्र को लिया था।
मनीमाजरा थाना पुलिस ने गाड़ी स्नैच करने वाले मुख्य आरोपी व उसके साथी को गिरफ्तार कर सफ्लता प्राप्त की है। आरोपी ने असली पिस्टल नहीं बल्कि टॉय पिस्टल के दम पर गाड़ी स्नैच की थी। दोनों आरोपी पुलिस रिमांड पर है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
-एसपी सिटी, श्रुति अरोड़ा।