चंडीगढ़, 3 अक्तूबर:
सेक्टर 27/30 की डिवाइडिंग रोड पर एक हादसा हुआ। हाईकोर्ट में हरियाणा के डिप्टी एडवोकेट जनरल रहे लगभग 42 वर्षीय वकील की डस्टर गाड़ी से पहले सेक्टर 27 से मुख्य मार्ग पर एक जावा मोटरसाइकिल की टक्कर हुई जिसमें सेक्टर 22 निवासी एक 34 वर्षीय व्यक्ति और सेक्टर 27 की 28 साल की लड़की सवार थे। दोनों को चोटें आई। इसके बाद कार की रफ्तार अचानक तेज हो गई और कुछ ही मीटर आगे यह अनियंत्रित होकर पटरी से ऊपर चढ़ पेड़ से जा टकराई। इस जोरदार टक्कर की आवाज सुन लोग मौके पर जुट गए। वहीं टक्कर से कार के टायर भी फट गए और आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के दौरान कार के एयरबैग खुलने से कार चालक का बचाव हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही पीसीआर टीम मौके पर पहुंची। तीनों घायलों को सेक्टर 32 के जीएमसीएच में भर्ती करवाया गया। जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति और युवती को हल्की चोटें आई हैं। वहीं कार में सवार पंचकूला सेक्टर 23 के वकील चोटिल हुए हैं। उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई मगर बात नहीं हो सकी। हरियाणा नंबर की 0006 नंबर गाड़ी में सवार थे। इस पर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के लोगो वाला एडवोकेट जनरल, हरियाणा कार्यालय का स्टीकर भी लगा हुआ था और कार में कोर्ट फाइलें भी मौजूद थी। थाना 26 पुलिस के मुताबिक हादसे में क्षतिग्रस्त जावा मोटरसाइकिल और कार को कब्जे में ले लिया गया है। वहीं घायलों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।