घर से ज्वैलरी, नकदी और मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में आरोपी दबोचा
चंडीगढ़, 18 मार्च: क्राइम ब्रांच की टीम ने आईटी पार्क थाने के एरिया के एक घर में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान बापूधाम कालोनी के रहने वाले 24 वर्षीय अनिल कुमार उर्फ बतिशी के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक क्र ाइम ब्रांच पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि घर से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी सैक्टर 26 पुलिस लाइन की पिछली साइड सक्रिय हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए चंडीगढ़ पुलिस के एसपी क्र ाइम केतन बंसल के दिशा निर्देशों के चलते डीएसपी क्र ाइम उदयपाल सिंह की सुपरविजन में उनकी टीम के एएसआई आजाद सिंह और उनकी टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मामले का खुलासा किया। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर आरोपी के चोरी किए दो मोबाइल फोन,दो जोड़ी सोने की बालियां,दो अगूठिया,,दो नोज पिन,एक जोड़ी चांदी की पायल और दो चांदी के कड़े बरामद किए। इसके अलावा पुलिस ने दूसरे मामले में आरोपी के कब्जे से पुलिस ने दो मोबाइल फोन,एक पेयर सिल्वर पायल,एक नोज पिन गोल्ड,एक पेयर रिंग बरामद की।आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए घर की छत से होकर आता था। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी के खिलाफ चंडीगढ़ में 5 चोरी के मामले पाए गए हैं और 4 मामलो में दोषी ठहराया गया जबकि एक मामला चल रहा। पकड़ा आरोपी नशे का आदी है। नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।
क्या था मामला।
जानकारी के मुताबिक शास्त्री नगर मनीमाजारा को रहने वाली पीड़िता महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि 3/4 मार्च की रात को कोई अज्ञात घर में घुसकर दो मोबाइल फोन,पर्स में रखा गोल्ड और सिल्वर का समान जिसमे गोल्ड मंगलसूत्र,एक गोल्ड रिंग,एक सिल्वर कड़ा के आलावा 18 हजार रु पए की नकदी और उसके पिता का आधार कार्ड चोरी कर ले गया था। मामले की सूचना तुरंत थाना आईटी पार्क पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जॉच शुरू कर दी थी। मामला क्र ाइम ब्रांच ने सुलझा लिया। दूसरी ओर शास्त्री नगर मनीमाजरा के रहने वाले शिकायतकर्ता दया शंकर ने पुलिस को शिकायत में बताया कि घर से कोई अज्ञात दो मोबाइल फोन,30 हजार रु पए की नकदी और ज्वैलरी का समान चोरी कर ले गया। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जॉच शुरू कर दी थी। क्र ाइम ब्रांच पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए पकड़े गए आरोपी के कब्जे से चोरी किया समान बरामद कर लिया।