-पीओ सेल की टीमों ने की सफलता हासिल, पुलिस की ड्राइव लगातार जारी
चंडीगढ़, 1 दिसंबर: 20 आपराधिक केसों में शामिल एक भगौड़े सहित 7 भगौड़ों को पीओ सेल की टीम ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी एसएसपी यूटी कंवरदीप कौर व डीएसपी दिलशेर सिंह की सपुरविजन में पीओ सेल के इंस्पैक्टर हरिओम शर्मा द्वारा बनाई गई टीमों ने की है।
पीओ सेल के मुताबिक स्नैचिंग के मामले में भगौड़ा चल रहे आरोपी मलोया की ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के राजू खान उर्फ मोहम्मद इरफान उर्फ मोहम्मद जाहर को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ सैक्टर-39 थाने में 17 मार्च को आईपीसी की धारा 379, 356, 34 और 411 के तहत मामला दर्ज हुआ था। आरोपी ने सैक्टर-38डी एक महिला का सैक्टर-40 के बाजार में पर्स झपटा था। वारदात के वक्त राजू के साथ एक अन्य आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार था। पर्स में महिला का मोबाइल, दो हजार रूपये और कुछ दस्तावेज थे। 19 जनवरी, 2023 को अदालत ने राजू को भगोड़ा करार दिया था। वहीं जमानत के बाद आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुआ। पुलिस ने बताया है कि आरोपी के खिलाफ शहर के थानों में 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें एक दुष्कर्म का मामला और एक दर्जन गंभीर अपराध हैं। इनमें हत्या के प्रयास के दो मामले, डकैती के दो मामले, रॉबरी के तीन मामले, अपहरण के दो मामले, झपटमारी के तीन मामले तथा मोबाइल चोरी, ट्रेसपासिंग, वाहन चोरी का एक-एक मामला दर्ज है। यह मामले मनीमाजरा थाने, औद्योगिक क्षेत्न थाने, सेक्टर 3 थाने, सैक्टर-11 थाने, सैक्टर-26 थाने, आईटी पार्क और मौलीजागरां थाने में दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि राजू काफी खूंखार अपराधी है और कोई उसकी जानकारी देने को तैयार नहीं था। पीओ सेल की टीम पिछले चार महीने से उसके पीछे लगी हुई थी। वहीं सेल ने जालसाजी, सबूत मिटाने, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश रचने के 21 जुलाई, 2018 के एक मामले में भगोड़े चल रहे मोहाली के गांव धनोड़ा के गुरमुख सिंह को पकड़ा है। आरोपी ने मोहाली के एक व्यक्ति को पीजीआई रोहतक में नौकरी दिलवाने के नाम पर 2 लाख रुपयों की ठगी की थी। बीते 30 अक्तूबर को उसे भगोड़ा घोषित किया गया था। इसी तरह चैक बाउंस के मामले में सजा पाने वाले यमुनानगर के राकेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे अदालत ने 23 नवंबर को एक साल की सजा सुनाई थी। इनके अलावा चैक बाउंस मामलों में भगोड़े डेराबस्सी के अमनिंदर सिंह, रायपुर गांव के के शिव कुमार, सैक्टर-8 पचंकूला के हरदीप सिंह सोंधी एवं पंचकूला सैक्टर-4 के पुनीत नांद्रा को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी को बुड़ैल जेन भेज दिया गया है।