चिट्टे की तस्करी में 20 साल का लड़का गिरफ्तार, आरोपी को भेजा गया जेल
चंडीगढ़, 19 मार्च: हल्लामाजरा में सीआरपीएफ दीवार के पास 20 साल के एक नौजवान को सैक्टर-31 थाना पुलिस ने चिट्टे की तस्करी करने पर गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान फेज-1 रामदरबार निवासी गौतम कुमार झा उर्फ बिहारी के रूप में हुई है। आरोपी से पुलिस को 10.40 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। थाना पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट-21 के तहत केस दर्ज कर उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
जानकारी के अनुसार एसएचओ-31 राम रत्न शर्मा की सुपरविजन में एएसआई मेहर सिंह अन्य पुलिस टीम के साथ हल्लोमाजरा में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस जब आने-जाने वालों की चैकिंग कर रही थी तो हल्लोमाजरा में सीआरपीएफ की दीवार के पास एक शख्स पुलिस को देखकर घबरा गया और वापिस जाने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे वहीं से पकड़ लिया।
पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम व पता बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास 10.40 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस उसे थाने ले गई, जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस रजिस्टर्ड किया गया। आरोपी 5वीं पास है और लेबर का काम करता था। उसका कोई पिछला क्रिमिनल बैकराउंड सामने नहीं आया है।