चंडीगढ़, 24 जनवरी: रात के समय लोगों से लूटपाट करने वाले दो शातिर आरोपियों को सैक्टर-39 थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान फतेहगढ़ साहिब के गांव हमांयुपुर निवासी मनी (24) व मोहित उर्फ मोहनी (20) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी नशे के आदि है। पुलिस को आरोपियों से 12 स्मार्ट मोबाइल फोन, तीन पर्स व एक बाइक बरामद हुई है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
डड्डू माजरा निवासी मुन्ना कुमार ने 1 जनवरी को पलिस को शिकायत दी थी कि वह सैक्टर-56 में सूप की रेहड़ी लगाता है। उस दिन रात के समय वह साइकिल से अपने घर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह सैक्टर-39/40/55/56 चौक के पास पहुंचा, तो पीछे से आए मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उसकी जांघ पर चाकू मारकर उससे 1500 रुपए व उसका आधार कार्ड छीन लिया था। मामले में सैक्टर-39 थाना पुलिस ने 2 जनवरी को अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 397,34 के तहत केस दर्ज किया था। वहीं एसएसपी यूटी कंवरदीप कौर व डीएसपी साऊथ/वेस्ट चरणजीत सिंह विर्क की सुपरविजन में सैक्टर-39 थाना एसएचओ नरिन्द्र पटियाल ने एक टीम बनाई। पुलिस टीम लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी और 23 जनवरी को पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़ने में सफल रही। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि 31 दिसंबर से अभी तक लुटेरे 10 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। जिनमें पुलिस ने सैक्टर-39 थाने का एक तो सैक्टर-36 थाने के तीन केस सुलझा लिए हैं। आरोपियों से पुलिस को कुल 12 स्मार्ट मोबाइल, तीन पर्स व वारदात में इस्तेमाल बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के तीसरे साथी नन्नु का नाम भी सामने आया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।