ईडी के डिप्टी डॉयरेक्टर के 17 साल के बेटे की जिम से वापिस आते हुए ट्रांसफार्मर वाले खंभे से लगे करंट कारण मौत
ईडी के डिप्टी डॉयरेक्टर के 17 साल के बेटे की जिम से वापिस आते हुए ट्रांसफार्मर वाले खंभे से लगे करंट कारण मौत
चंडीगढ़, 18 जुलाई: ईडी के डिप्टी डायरेक्टर के 17 साल के बेटे की सैक्टर-8 में जिम से वापिस आते हुए ट्रांसफार्मर वाले खंभे से करंट लगने के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान सैक्टर-7 निवासी मयंक के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार 17 जुलाई को ईडी के डिप्टी डायरेक्ट मंगल सिंह का बेटा मयंक हर रोज की तरफ सैक्टर-8 स्थित बर्न जिम में गया था। देर शाम करीब 7.30 बजे जब वह वापिस आ रहा था, तो पार्किग में ग्रिल के ऊपर से जब वह बाहर आने लगा तो ट्रांसफार्मर वाले खंभे में अचानक उसे करंट लग गया। यह देखा मार्किट के लोग इकट्ठे हो गए और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। लोगों व पीसीआर की मदद से मयंक को तुरंत सैक्टर-16 के जीएमएसएच में पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मयंक सैक्टर-15 के डीएवी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था और एक महीना पहले ही उसने सैक्टर-8 में जिम ज्वाइॅन की थी। वहीं परिजनों के कहने पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम करवाए शव परिजनों के हवाले कर दिया। मामले में सैक्टर-8 के एक मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें रेलिंग की तरफ छलांग लगाते हुए मयंक नजर आ रहा है और उसके बाद करंट लगने से वह गिर जाता है। फिलहाल पुलिस तफ्तीश कर रही है।