सीटीयू हैवी ड्राइवर, सीटीयू भर्ती, व बस कंडक्टर भर्ती परीक्षा में किसी और जगह एग्जॉम दे रहे 4 गिरफ्तार, 3 आरोपी हरियाणा के और 1 यूपी का
चंडीगढ़, 17 जुलाई: सीटीयू हैवी ड्राइवर एग्जॉम, सीटीयू भर्ती एग्जॉम व सीटीयू बस कंडक्टर भर्ती एग्जॉम में किसी और की जगहों पर परीक्षा दे रहे चार लोगों को अलग-अलग जगहों से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीन आरोपी हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों से आए थे जबकि एक आरोपी यूपी का है। पुलिस ने एक्जॉम दे रहे चारों को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन जिनकी जगहों पर एग्जॉम दे रहे थे, उन्हें अभी पुलिस ने गिरफ्तार करना है। संबंधित थाना पुलिस ने सभी चार केस एग्जॉम सैंटर के सुप्रीटैंडेंट की शिकायतों पर दर्ज किए हैं।
जीएमएचएस-11 से एक काबू: सैक्टर-11 स्थित गर्वमेंट मॉडल हाई स्कूल (जीएमएचएस) की सुप्रीटैंडेंट सरिता ठाकुर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा उक्त स्कूल में सीटीयू हैवी ड्राइवर क एग्जॉम चल रहा था। भिवानी के गांव थिलोर निवासी सुनील की जगह पर यूपी के जिला भागपत निवासी अभिध एग्जॉम दे रहा था, जिसे मौके से पकड़ लिया गया। सैक्टर-11 थाने में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419,420 के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने अभिध को गिरफ्तार कर लिया।
पीजीजीसी से भी एक दबोचा: सैक्टर-11 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवमेंट कॉलेज (पीजीजीसी) भी किसी और की जगह पर सीटीयू हैवी ड्राइवर का एग्जॉम दे रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया है। मामले की शिकायत पीजीजीसी के सुप्रीटैंडेंट डॉ बेनुधर पात्र ने पुलिस को दी। उन्होंने कहा कि कैथल के प्रवीन कुमार की जगह पर कैथल का बलिन्द्र सिंह एग्जॉम दे रहा था। उनकी शिकायत पर सैक्टर-11 थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर बलिन्द्र को गिरफ्तार कर लिया।
जीएमएचएस-20 से एक गिरफ्तार: सैक्टर-20-डी स्थित स्थित गर्वमेंट मॉडल हाई स्कूल (जीएमएचएस) के सुप्रीटैंडेंट राजिन्द्र सिंह ने पुलिस को शिकायत दी कि सीटीयू भर्ती एग्जॉम में नमित की जगह पर रोहतक का संदीप एग्जॉम दे रहा था। उनकी शिकायत पर सैक्टर-19 थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया।
जीएमएचएस-38 से एक गिरफ्तार: सैक्टर-38-डी स्थित स्थित गर्वमेंट मॉडल हाई स्कूल (जीएमएचएस) के सुप्रीटैंडेंट दिनेश कुमार ने भी शिकयत दी कि सीटीयू बस कंडक्टर भर्ती परीक्षा में करनाल के अभिषेक की जगह पर करनाल का रहने वाले मुनीष उर्फ मनीष एग्जॉम दे रहा था। उनकी शिकायत पर सैक्टर-39 थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी मुनीष को गिरफ्तार कर लिया।