हिमाचल प्रदेश

आबकारी नीति प्रबंधन के लिए बैठक आयोजित : राजस्व को बढ़ाने तथा विभाग की नीति के अनुसार व्यापार संचालन पर बल

आबकारी नीति प्रबंधन के लिए बैठक आयोजित

 

 

राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा वित्त वर्ष-2022-23 की आबकारी नीति के प्रबंधन के लिए आज यहां बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रधान सचिव राज्य कर एवं आबकारी सुभासीष पन्डा, राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त युनूस, विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तथा विभिन्न जिलों के आबकारी लाइसेंसियों ने हिस्सा लिया।
प्रधान सचिव ने राजस्व को बढ़ाने तथा विभाग की नीति के अनुसार व्यापार संचालन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी लाइसेंसी गलत गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाही सुनिश्चित की जाएगी।
विभिन्न जिलों से आए आबकारी लाइसेंसिंयों तथा प्रदेश स्थित आसवनी एवं बोतलीकरण संयत्रों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए। इन सुझावों को आगामी कार्यवाही के लिए सरकार को प्रस्तुत किया जाएगा।
 इस अवसर पर लाइसेंसियों को शराब व्यवसाय के संचालन के लिए टैªक एंड टेªस सिस्टम को लागू करने के बारे में जानकारी भी प्रदान की गई।

Meeting for management of Excise Policy 2022-23

 

 

A meeting for management of Excise Policy 2022-23 was organised by the State Taxes and Excise Department here today. Principal Secretary State Taxes and Excise Subhasish Panda presided over the meeting.

Principal Secretary emphasised on increasing the revenue collection of the state and operation of trade as per the policy of the department. He said that strict action would be taken against licensees involved in illegal activities.

Excise licensees, representatives of various distilleries and bottling plants from various districts also gave their suggestion on the occasion. The suggestions would be presented to the government for further action.

The licensees were also informed about the implementation of track and trace system for operation of liquor trade by the Department.

State Taxes and Excise Commissioner Yunus, senior  officers of the department and Excise licensees from various districts were also present in the meeting.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!