हरियाणा
भंगड़ा, ढोल धमाके के बीच पंजाब भाजपा ने हरियाणा की जीत का मनाया जश्न
पंजाब के हर कोने में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बजाए ढोल, बांटे लड्डू
चंडीगढ़ 8 अक्टूबर : भंगड़ा, ढोल धमाके के बीच आज भारतीय जनता पार्टी पंजाब ने हरियाणा में भाजपा की जीत का जश्न आज चंडीगढ़ स्थित प्रदेश कार्यालय में मनाया । वहाँ पर उपस्थित सभी ने एक दूसरे को लड्डू खिलाए ओर वहाँ पर खड़ी आम जनता में लड्डुओं को बाँटा गया । इतना ही नहीं आज पंजाब के हर कोने में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल बज जश्न मनाया और गलियों, बाजारों में लड्डू बांटे ।
पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष केवल ढिल्लों जी के साथ प्रदेश मीडिया प्रमुख विनीत जोशी, प्रदेश कार्यालय सचिव सुनील दत्त, जिला मोहाली के जिला अध्यक्ष संजीव वशिष्ठ व अन्य कार्यकर्ताओं ने भंगड़ा डाल व एक दूसरे को लड्डू खिला जश्न मनाया ।
इस उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए केवल ढिल्लों के कहा कि यह हरियाणा की भाजपा सरकार की विकास नीतियों की जीत है, भाजपा सरकार ने बिना भेद-भाव के सब के विकास करने की नीति की जीत है, नरेंद्र मोदी जी द्वारा हरियाणा में केन्द्रीय योजनायों के माध्यम से करवाए गए विकास की जीत है । हरियाणा के लोगों ने भाजपा को तीसरी बार सत्ता दे ना सिर्फ काँग्रेस की नकरात्मक राजनीति को नकारा है बल्कि राहुल गांधी को भी संदेश दिया है की संविधान खतरे में नहीं है । आप पार्टी का खाता ना खुलना दिखाता है कि हरियाणा की जनता ने भी बाकी प्रदेशों की तरह आम आदमी पार्टी को रिजेक्ट कर दिया है ।
विनीत जोशी ने कहा कि श्रीमती सुनीता केजरिवाल, संजय सिंह, भगवंत मान ने जहां जहां आप के प्रत्याक्षियों के लिए चुनाव अभियान के तहत कार्यक्रम किए वहाँ-वहाँ जमानत जब्त हुई हैं ।