पंजाब

पंजाब भाजपा ने गिद्दड़बाहा, बरनाला, चब्बेवाल और डेरा बाबा नानक के विधानसभा उपचुनावों के लिए बनाई टीम

अनिल सरीन विधानसभा उपचुनावों में मीडिया, सोशल मीडिया, आईटी, व अन्य प्रशासकीय कार्य के होंगे इन्चार्ज

अविनाश राय खन्ना गिद्दड़बाहा के, मनोरंजन कालिया बरनाला के, शवेत मलिक चब्बेवाल के, अश्वनी शर्मा डेरा बाबा नानक के विधानसभा उपचुनाव के लिए होंगे  इन्चार्ज

चंडीगढ़, अकतूबर 4,
गिद्दड़बाहा, बरनाला, चब्बेवाल और डेरा बाबा नानक के संभावित विधानसभा उपचुनावों को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी पंजाब ने कमर कस ली है और इन चार विधानसभाओं के इन्चार्ज, को-इन्चार्ज के साथ इनके अंतर्गत आते 18 मंडलों के कोऑर्डिनेटर व को–कोऑर्डिनेटर की टीमें बनाई है ।

पंजाब भाजपा के कार्यालय सचिव सुनील भारद्वाज के अनुसार गिद्दड़बाहा विधानसभा के इन्चार्ज अविनाश राय खन्ना व को-इन्चार्ज दयाल सोढ़ी होंगे, बरनाला विधानसभा के इन्चार्ज मनोरंजन कालिया व को-इन्चार्ज जगमोहन सिंह राजू, चब्बेवाल विधानसभा के इन्चार्ज शवेत मलिक व को-इन्चार्ज परमिंदर बराड़, डेरा बाबा नानक विधानसभा के इन्चार्ज अश्वनी शर्मा व को-इन्चार्ज राकेश राठोड होंगे । इसके साथ साथ प्रदेश महामंत्री अनिल सरीन विधानसभा उपचुनावों में मीडिया, सोशल मीडिया, आईटी, व अन्य प्रशासकीय कार्य के इन्चार्ज रहेंगे ।

गिद्दड़बाहा विधानसभा के अंतर्गत आते मंडलों में गिद्दड़बाहा मंडल के हरजोत सिंह कमल कोऑर्डिनेटर व मोना जैसवाल को–कोऑर्डिनेटर होंगे, कोट भाई मंडल के राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी कोऑर्डिनेटर व दुर्गेश शर्मा को–कोऑर्डिनेटर होंगे, डोडा मंडल के हरमिंदर सिंह जस्सी कोऑर्डिनेटर व शिवराज चौधरी को–कोऑर्डिनेटर होंगे, गुरुसर मंडल के सरूप चंद सिंगला कोऑर्डिनेटर व वंदना सांगवान को–कोऑर्डिनेटर होंगे, कोटली अबलू मण्डल के इंद्र इकबाल सिंह अटवाल कोऑर्डिनेटर व राजेश पठेला को–कोऑर्डिनेटर होंगे ।

बरनाला विधानसभा के अंतर्गत आते मंडलों में मण्डल बरनाला ईस्ट के जगदीप सिंह नकई कोऑर्डिनेटर व जतीन्द्र मित्तल को–कोऑर्डिनेटर होंगे, मंडल हंडियाया के मँगत राय बंसल कोऑर्डिनेटर व दामन थिंद बाजवा को–कोऑर्डिनेटर होंगे, मंडल धनौला के अरविन्द खन्ना कोऑर्डिनेटर व जीवन गर्ग को–कोऑर्डिनेटर होंगे, मंडल बरनाला वेस्ट के जसबीर सिंह बराड़ कोऑर्डिनेटर व रणदीप सिंह देओल को–कोऑर्डिनेटर होंगे ।

चब्बेवाल विधानसभा के अंतर्गत आते मंडलों में मंडल चब्बेवाल के के.डी. भण्डारी कोऑर्डिनेटर व भानु प्रताप को–कोऑर्डिनेटर होंगे, मंडल कोट फतुही के जंगी लाल महाजन कोऑर्डिनेटर व दिनेश सरपाल को–कोऑर्डिनेटर होंगे, भाम मंडल के सुशील कुमार रिंकू कोऑर्डिनेटर व अनिल सचचर को–कोऑर्डिनेटर होंगे, मंडल  अहराना कलां के शीतल अंगुराल कोऑर्डिनेटर व राजेश बाघा को–कोऑर्डिनेटर होंगे ।

डेरा बाबा नानक के अंतर्गत आते मंडलों में मंडल डेरा बाबा नानक के अश्वनी सेखड़ी कोऑर्डिनेटर व मंजीत सिंह राय को–कोऑर्डिनेटर होंगे, मंडल बक्शीवाल के फतेहजंग बाजवा कोऑर्डिनेटर व  राकेश शर्मा को–कोऑर्डिनेटर होंगे, मंडल घुमन कलां के अरुणेश शाकर कोऑर्डिनेटर व सुखविंद्र सिंह पिंटू को–कोऑर्डिनेटर होंगे, मंडल ध्यानपुर के बलविंदर सिंह लाडी कोऑर्डिनेटर व गुरप्रताप सिंह टिक्का को–कोऑर्डिनेटर होंगे, मंडल  कलानौर के हरजिन्दर सिंह ठेकेदार कोऑर्डिनेटर व राजेश हनी को–कोऑर्डिनेटर होंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!