अंब में माता श्री चिंतपूर्णी जी महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले ट्रेड फेयर को लेकर पैदा हुआ व्यापारियों का गतिरोध समाप्त
अंब : माता श्री चिंतपूर्णी जी महोत्सव के दौरान लगने वाले ट्रेड फेयर को लेकर उपजा गतिरोध विधायक सुदर्शन सिंह बबलू के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हो गया है। शनिवार को विश्रामगृह अंब में व्यापार मंडल के प्रधान कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में उपाध्यक्ष अजय बिट्टू, महासचिव अश्विनी शर्मा, चेयरमैन आशुतोष शर्मा, सलाहकार प्रदीप ठाकुर सहित समस्त व्यापारियों ने विधायक सुदर्शन बबलू से बैठक की। व्यापारियों ने इस दौरान आयोजित होने महोत्सव के दौरान लगने बाले ट्रेड फेयर को न लगाने की मांग उठाई। साथ ही उन्होंने कुठेड़ा खैरला में प्रतिवर्ष लगने बाले ट्रेड फेयर को भो भविष्य में बंद करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यापारिक मेलों से स्थानीय दुकानदारों को काफी आर्थिक नुक्सान झेलना पड़ता है।विधायक ने व्यापारियों की मांगों को सुनने के बाद उनकी जायज मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान चलने वाले ट्रेड फेयर की इस वार सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं, ऐसे में इसमें कोई फेरबदल करना तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने व्यापारियों की समस्या को देखते हुए आश्वस्त किया कि 26 से 28 सितम्बर तक चलने बाले महोत्सव के बाद ट्रेड फेयर का आयोजन 30 सितम्बर तक ही किया जायेगा और अगले वर्ष व्यापारियों की सुविधा और हितों को ध्यान में रखते हुए माता श्री चिंतपूर्णी जी महोत्सव का आयोजन होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि कुठेड़ा खैरला में प्रति वर्ष होने वाले मेले से व्यापारियों को कोई हानि न हो, इसके लिए हरसंभव जरूरी कदम उठाया जाएगा। उधर व्यापारी वर्ग ने माता श्री चिंतपूर्णी जी महोत्सव में पूर्ण सहयोग देने की बात कही है। साथ ही व्यापरियों ने महोत्सव के दौरान ट्रेड फेयर को लेकर हो रही राजनैतिक बयानबाजी को व्यापारी वर्ग ने गैर जरूरी बताया है। पूर्व सरकार के दौरान 5 वर्ष तक अम्ब से सटे कुठेड़ा ख़ैरला में ट्रेड फेयर का आयोजन होता रहा है। उस समय न तो प्रशासन ने उनका साथ और न ही पूर्व विधायक उनके पक्ष में खड़े हुए। उल्टा ट्रेड फेयर के विरोध करने पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों केस दर्ज किए गए। उन्होंने कहा कि वे लोग व्यापारी वर्ग की आड़ में किसी भी नेता को अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने नहीं देंगे और भविष्य में ऐसी राजनैतिक बयानबाजी बंद होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज विधायक के साथ हुई व्यापारियों की बैठक सौहार्दपूर्ण व सार्थक रही है। विधायक ने व्यापारी वर्ग को आश्वस्त किया है कि उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।