चंडीगढ़

चंडीगढ़ में NRI की कोठी में हैंड ग्रेनेड से हमला

चंडीगढ़ में NRI की कोठी में हैंड ग्रेनेड से हमला

एनआरआई की सैक्टर 10 स्थित कोठी में दो युवक बुधवार शाम साढ़े पाच बजे हैंड ग्रेनेड फेंककर ऑटो से फरार हो गए। हेड ग्रेनेड कोठी के लॉन में गिरा और डेढ़ फुट का गड्डा हो गया। ग्रेनेड फटने से कोठी के अंदर खिड़कियों के शीशे टूट गए। बरामदे में बैठेे रिटायर्ड प्रिंसिपल  बम के धमाके से सहम गए और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर डीजीपी सुरेंंद्र सिंह यादव, आईजी आरके सिंह और एसएसपी कंवरदीप कौर समेत अन्य पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस अफसरों ने घटनास्थल की जाचं की। प्राथमिक जांच में पता चला कि दोनों युवक पंजाब पुलिस के रिटायर्ड एसपी जसप्रीत सिंह पर हमला करने आए थे। लेकिन करीब छह महीने पहले ही रिटायर्ड एसपी ने कोठी को खाली कर दिया था। सैक्टर 3 थाना पुलिस ने कोठी मालिक भूपेश मल्होत्रा की शिकायत पर हैंड ग्रेनेड फेंकने वाले युवकों पर मामला दर्ज किया।

वहीं वारदात को अंजाम देकर फरार हुए दोनेां युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। युवक सैक्टर 10 स्थित कोठी नं 575 के पास पैदल आए थे। एक युवक ने पीछे बैग टांग हुआ था। दोनों युवक काले रंग के कपड़े पहने हुए थे। हैंड ग्रेनेड फेंकने के बाद हमलावर कोठी से दूर खड़े ऑटो में  बैठकर फरार हो गए। पुलिस ने ऑटो से फरार हुए युवकों की सीसीटीवी फुटेज जब्त कर ली है।

शिकायतकर्ता रिटायर्ड प्रिंसिपल के के मल्होत्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा भूपेश मल्होत्रा विदेश में रहता है। वह अपनी पत्नी के साथ सेक्टर 10 स्थित कोठी नं 575 में रहते हैं। बुधवार शाम साढ़े पांच बजे वह पत्नी के साथ बरामदे में बैठा हुआ था। अचानक कोठी के अंदर लान में जोरदार धमाका हुआ। उनके होश उड़ गए और सहम गए। उनहोंने लान में जाकर देखा तो गड्ढा हो रखा था। कोठी के अंदर के सारे शीशे टूट गए थे। बम धमाके से आसपास के घरों से लोग बाहर आ गए। मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डीजीपी सुरेंंद्र सिंह यादव, आईजी आरके सिंह और एसएसपी कंवरदीप कौर समेत अन्य पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस को मौके से हैंड ग्रनेट के टुकडे और पिन बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर फारेसिंक टीम ओर बम डिस्पोजल टीम को जांच के लिए बुलाया। पुलिस ने सैक्टर 10 को सील कर दिया। इसके अलावा पूरे चंडीगढ़ में सील कर ऑटो की चेकिंग शुरू कर दी। एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि कोठी के अंदर बलास्ट हुआ है। जिसकी सूचना के बाद पुलिस टीमें मामले की जांच की रही है। पुलिस कोठी में रहने वाले किरायेदारों का रिकार्ड चेक कर रही है। इसके अलावा हमलावर ऑटो में आए थे। पुलिस ने कोठी मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।

आंतकी रिंदा ने करवाया है हमला

पुलिस की प्राथमिक जांच में आया कि सैक्टर 10 स्थित कोठी न 575 में पंजाब पुलिस के रिटायर्ड एसपी जसकिरत सिंह रहते थे। हैंड ग्रनेट से हमला आंतकी रिंदा ने करवाया है। इससे पहले भी पंजाब पुलिस एसपी जसकिरत सिंह पर हमला करने के मामले में रिंदा गिरोह के चार साथियेां को पकड़ चुकी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!