पंजाब
रिटायर्ड जस्टिस नवाब सिंह की कमेटी शंभू बॉर्डर विवाद के निपटारे का निकलेगी हल,
सुप्रीम कोर्ट ने आज बनाई कमेटी
शंभू बॉर्डर के विवाद के निपटारे के लिए आज सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस नवाब सिंह की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया है। इस कमेटी में रिटायर्ड जस्टिस नवाब सिंह के साथ हरियाणा के पूर्व डीजीपी बीएस संधू, दविंदर शर्मा, पीएयू के प्रो सुखपाल सिंह, जीएनडीयू के प्रो रंजीत सिंह घुम्मन को शामिल किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी का गठन करने के साथ किसान नेताओं को राजनैतिक दलों से दूरी बनाए रखने की भी नसीहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है की इस मामले का राजनैतीकरण करने से बचा जाए, यह बेहद महत्वपूर्ण मुद्दा है, जिसका मिल बैठकर आपसी सहमति से हल निकाला जाना चाहिए।