कनाडा बैठे आंतकी गोल्डी बराड़ के खास बदमाशों पर बुड़ैल जेल में हमला
, चम्मच, कटोरी व थर्मस से किया गया जानलेवा हमला
चंडीगढ़, 16 अगस्त: कनाडा बैठे गैंगस्टर व आंतकी गोल्डी बराड़ के गुर्गो की बुड़ैल जेल में 70 के करीब कैदियों ने चम्मच, कटोरी, ग्लास व थर्मस से हमला कर दिया। इस हमले में गोल्डी बराड़ के खास गुर्गे अमृतपाल सिंह उर्फ गुज्जर सहित चार लोग घायल हुए थे। जिन्हें तुरंत उपचार के लिए सैक्टर-32 के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। वहीं सैक्टर-49 थाना पुलिस ने गुज्जर के बयानों पर आरोपी अभिलाष, सोनू, राहुल, मनीष, अमन उर्फकल्लू, सुशील यादव अमित कुमार उर्फ डेरी, फौजी सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसा 27 साल का अमृत पाल उर्फ गुज्जर, जिला मोहाली के बनूड़ के गांव कलोली का रहने वाला है। गोल्डी बराड़ के कहने पर अमृतपाल गुज्जर और अन्य साथियों ने चंडीगढ़ के सैक्टर-5 में एक बिजनेसमैन के घर पर फायरिंग की थी। दरअसल, गोल्डी बराड़ ने बिजनेसमैन से फिरौती मांगी थी और जब उसे बिजनेसमैन की तरफ से फिरौती नहीं दी गई, तो बराड़ के कहने पर अमृतपाल सिंह गुज्जर और अन्य साथियों ने कारोबारी के घर पर फायरिंग कर दी।
इसके बाद सैक्टर-3 थाना पुलिस ने अमृत पाल सिंह गुज्जर और अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था और जनवरी से ही अमृत पाल सिंह गुज्जर बुड़ैल जेल में बंद था और अब अमृत पाल सिंह गुज्जर की ओर से शिकायत दी गई है कि वह बैरक नंबर 9 में बंद है। उस बैरक में 150 से 200 कैदी और हैं। अमृतपाल सिंह गुज्जर अपने साथी कोशी उर्फ हैरी और सरबजीत के साथ सैर कर रहा था। इसी दौरान अमित, अभिलाष व कल्लू उस पर थूकने लग। जब उसने इसका विरोध किया तो उनके बीच हाथापाई हो गई।
यह देख अन्य कैदियों ने बीच-बचाव कर झगड़ा शांत करवाया, लेकिन इन तीनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और उसके बाद गिनती के बाद रात करीब 8 बजे अमृतपाल सिंह गुज्जर अपने दोस्तों के साथ खाना खा रहा था, अभिलाष, सोनू, राहुल, मनीष, अमन, कल्लू, सुशील यादव अमित कुमार उर्फ डैरी, फौजी और 50 60 अन्य कैदी वहां आए और पूरी प्लानिंग के साथ सभी ने कटोरी, ग्लास, थर्मस, चम्मच से उन पर हमला कर दिया।
इस हमले के दौरान उसी बैरक में बंद राजा और मोंटी शाह ने बीच बचाव किया, तो राजा और मोंटी शाह भी घायल हो गए, जिसके बाद जेल के कर्मचारी वहां आए और मामला शांत करवाया गया। इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद सैक्टर-49 थाना पुलिस अमृत पाल सिंह गुज्जर, कौशी उर्फ हैरी, राजा व मोंटी शाह को सेक्टर 32 के सरकारी अस्पताल ले गई, जहां उनका इलाज चल रहा है और अमृत पाल सिंह गुज्जर की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।