हरियाणा और पंजाब सरकार को यहां कानून व्यवस्था बनाए रखने के दिए आदेश, किसानों को भी दी नसीहत, कानून व्यवस्था बनाए रखें।
High Court ने कहा कि अब शंभू बॉर्डर पर महज 500 प्रदर्शनकारी हैं, इस लिए अब यह हाइवे खोल जा सकता है। High Court ने कहा कि यह हाइवे पिछले छह महीने से बंद है इसे अब और बंद नहीं रखा जा सकता है।वहीं शुभकरण की मौत मामले में आज FSL की रिपोर्ट High Court में पेश की गई, रिपोर्ट के अनुसार शुभकरण के सिर पर शॉट गन की गोली का जख्म लगता है, इस पर High Court ने अब झज्जर के पुलिस कमिश्नर की अध्यक्षता में SIT बना जांच के आदेश दे दिए हैं।