चंडीगढ़

21 इंस्पैक्टर बदले..10 एसचओ शामिल..8 इंस्पैक्टरों को एसएचओ का मौका

21 इंस्पैक्टर बदले..10 एसचओ शामिल..8 इंस्पैक्टरों को एसएचओ का मौका

 

चंडीगढ़, 14 जून : चंडीगढ़ में शुक्रवार को 21 इंस्पैक्टरों की ट्रांसफर की गई है। इनमें से 10 एसएचओ शामिल हैं जबकि 8 इंस्पैक्टरों को एसएचओ का मौका दिया गया है। इनमें जय प्रकाश को एसएचओ-3 से एसएचओ-36, इंस्पैक्टर मलकीत सिंह को एसएचओ-11 इंचार्ज पीओ/सम्मन स्टॉफ, इंस्पैक्टर सतनाम सिंह को एसएचओ-मौली जागरां से इंचाजर्-हाईकोर्ट मोनिटरिंग सेल, इंस्पैक्टर जसपाल सिंह को एसएचओ-आईपार्क से ट्रैफिक, इंस्पैक्टर जुलदान सिंह को एसएचओ-19 से एसएचओ-39, इंस्पैक्टर बलदेव कुमार को एसएचओ-34 से इंचाजर्-कंप्यूटर सेक्शन/कंटीन, इंस्पैक्टर जसबीर सिंह को एसएचओ-49 से इंचाजर्-हाईकोर्ट मोनिटरिंग सेल, इंस्पैक्टर ओम प्रकाश को एसएचओ-36 से एसएचओ-49, इंस्पैक्टर नरिन्द्र पटियाल को एसएचओ-39 से एसएचओ-3, इंस्पैक्टर रंजीत सिंह को एसएचओ साइबर से ट्रैफिक, इंस्पैक्टर जयवीर राणाको इंचाजर्-हाईकोर्ट मोनिटरिंग सेल से एसएचओ-11, इंस्पैक्टर सरिता रॉय को इंचार्ज इलेक्शन सेल से एसएचओ-17, इंस्पैक्टर चिरंजी लाल को ट्रैफिक से एसएचओ-आईटी पार्क, इंस्पैक्टर लखवीर सिंह को इंचाजर्-सिक्योरिटी से एसएचओ-34, इंस्पैक्टर राजीव कुमार को पुलिस लाइन से इंचाजर्-सिक्योरिटी, इंस्पैक्टर ऊषा रानी को इंचार्ज एएचटीयू से एसएचओ-19, इंस्पैक्टर हरिओम शर्मा को इंचार्ज पीओ/सम्मन स्टॉफ से एसएचओ-मौली जागरां, इंस्पैक्टर रोहताश यादव को ट्रैफिक से एसएचओ-साइबर, इंस्पैक्टर सतविन्द्र सिंह को पुलिस लाइन से पीसीआर, इंस्पैक्टर रोहित कुमार को ट्रैफिक से एसएचओ/एएनटीएफ, इंस्पैक्टर परमजीत कौर को ट्रैफिक से न्यू लॉ सेल (पुलिस हैड क्वार्टर) लगाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!